नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (Noida Kings vs Lucknow Falcons) मुकाबला यूपी प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले के रूप में 18 अगस्त की शाम 07 बजकर 30 मिनट से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा और इसी वजह से दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम कर आगाज शानदार तरीके से करने की कोशिश करेंगी।
सभी खेल प्रेमी नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (Noida Kings vs Lucknow Falcons) मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले के समय लखनऊ का मौसम कैसे होगा? मुकाबले में कुल कितना स्कोर बनेगा और कौन से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेंगे। इसके साथ ही लखनऊ के मौसम का मिजाज क्या होगा।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (Noida Kings vs Lucknow Falcons) मुकाबले के समय लखनऊ के मौसम का हाल कैसा होगा? इसके साथ ही इस मैदान में बल्लेबाजी करते हुए टीमें कितना स्कोर बनाने में सफल होंगी। हम आपको बताएंगे कि, इस मुकाबले में कौन से खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे। इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि, दोनों ही टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
Noida Kings vs Lucknow Falcons पिच रिपोर्ट

नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (Noida Kings vs Lucknow Falcons) मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 18 अगस्त की शाम 07 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। लखनऊ की पिच की गिनती भारत के सबसे धीमें मैदानों में की जाती है और इसी वजह से इस मैदान में ज्यादा स्कोर बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। इस मैदान में कप्तानों की यही कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करें।
इस मैदान में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जाता है और यहाँ पर बॉल अच्छा टर्न होती है। लेकिन मैच के शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहती है और बॉल स्विंग भी होती है। इस मैदान में अभी तक कुल 9 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 टीमों ने जीत हासिल की है तो वहीं 4 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है।
इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 151 रन है और दूसरी पारी में टीमों का औसत स्कोर 126 रन है। इसके साथ ही इस मैदान में उच्च स्कोर 199/2 रहा है। जो भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।

Noida Kings vs Lucknow Falcons वेदर रिपोर्ट
यूपी प्रीमियर लीग 2025 में नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (Noida Kings vs Lucknow Falcons) मैच 18 अगस्त की शाम 07 बजकर 30 मिनट से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के समय बारिश की संभावना बनी हुई है और रिपोर्ट्स की मानें तो मैच के समय बारिश होने की संभावना करीब 35 फीसदी बनी हुई है। वहीं 13 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और नमी की मात्रा करीब 81 प्रतिशत रहेगी।
- बारिश की संभावना – 35 फीसदी
- हवाओं की रफ्तार – 13 किलोमीटर/घंटे
- नमी की मात्रा – 81 प्रतिशत
Noida Kings vs Lucknow Falcons हेड टू हेड
यूपी प्रीमियर लीग में नोएडा किंग्स और लखनऊ फाल्कन्स (Noida Kings and Lucknow Falcons) के बीच खेले गए मैचों नोएडा किंग्स की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए हैं और इस दौरान नोएडा की टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की है वहीं एक मैच में लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है। दोनों ही टीमों के बीच खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

उत्तरप्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के लिए Noida Kings का स्क्वाड
अनिवेश चौधरी, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, नलिन मिश्रा, प्रियांशु पांडे, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, प्रशांत वीर, शिवम चौधरी, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, जसमेर धनकड़, कर्ण शर्मा, कुणाल त्यागी, मोहम्मद शरीम, नमन तिवारी
उत्तरप्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के लिए Lucknow Falcons का स्क्वाड
अक्षु बाजवा, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग (कप्तान), समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकुर चौहान, किशन सिंह, कृतज्ञ सिंह, सुमित अग्रवाल, विप्रज निगम, आराध्या यादव, प्रांजल सैनी, शोएब सिद्दीकी, अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, नवनीत कुमार, निशांत गौड़ और पर्व सिंह।
Noida Kings vs Lucknow Falcons मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
नोएडा किंग्स – प्रियांशु पांडे, राहुल राजपाल, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम चौधरी, कुणाल त्यागी, कर्ण शर्मा (कप्तान), जसमेर धनकड़, नमन तिवारी।
लखनऊ फाल्कन्स – समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग (कप्तान), प्रांजल सैनी, आराध्य यादव (विकेटकीपर), विप्रज निगम, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, अक्षु बाजवा, भुवनेश्वर कुमार, अभिनंदन सिंह, किशन सिंह
Noida Kings vs Lucknow Falcons मुकाबले के लिए Dream-11 Team
विकेटकीपर – आदित्य शर्मा, आराध्य यादव
बल्लेबाज – मोहम्मद अमान, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, प्रियांशु पांडे
ऑलराउंडर – प्रशांत वीर, विपराज निगम
गेंदबाज – भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा, नमन तिवारी
कप्तान – प्रियम गर्ग
विकेटकीपर – मोहम्मद अमान
Dream-11 Team – आदित्य शर्मा, आराध्य यादव, मोहम्मद अमान, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, प्रियांशु पांडे, प्रशांत वीर, विपराज निगम, भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा और नमन तिवारी
Noida Kings vs Lucknow Falcons प्लेयर्स टू वॉच
बल्लेबाज
- मोहम्मद अमान – 30+ स्कोर
- प्रशांत वीर – 30+ स्कोर
- प्रियांशु पांडे – 30+ स्कोर
- समर्थ सिंह – 30+ स्कोर
- प्रियम गर्ग – 30+ स्कोर
- विपराज निगम – 30+ स्कोर
गेंदबाज
कर्ण शर्मा- 2+ विकेट
नमन तिवारी – 2+ विकेट
भुवनेश्वर कुमार – 2+ विकेट
अक्षु बाजवा – 2+ विकेट
Noida Kings vs Lucknow Falcons स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
नोएडा किंग्स – 145 से 150
लखनऊ फाल्कन्स – 150 से 155
Noida Kings vs Lucknow Falcons मैच प्रिडीक्शन
नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (Noida Kings vs Lucknow Falcons) मुकाबले में लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दरअसल बात यह है कि, टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट के द्वारा जिस स्क्वाड का गठन किया गया था उस टीम में टी20आई के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ नोएडा की टीम की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर है और इसी वजह से इन्हें मुकाबले में हार भी मिल सकती है।
- नोएडा किंग्स के जीतने की संभावना – 48 प्रतिशत
- लखनऊ फाल्कन्स के जीतने की संभावना – 52 प्रतिशत