North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings: भारत में अक्सर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई अलग-अलग सीरीज खेली जाती है। इन लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री का भी मौका मिलता है। तो इसी कड़ी में एक बार फिर से दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा सीजन 2 अगस्त यानी कि आज से शुरु होने वाला है।
आज साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और ईस्ट दिल्ली राइडर्स का पहला मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के सभी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएँगे और फाइनल 31 अगस्त को होगा। वहीं दूसरा मुकाबला 3 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स (North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings) के बीच खेला जाना है। तो कल होने वाले इस मैच के लिए हम आपको ड्रीम इलेवन के बारे में बताने वाले हैं। इस ड्रीम को बनाकर आप करोड़ो रूपये जीत सकते हैं।
North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings हेड टू हेड
दोनो नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स (North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings) के बीच रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो अब तक दोनो टीमों के बीच केवल 2 मुकाबले ही खेले हैं। इन मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ही बाजी मारी है वही सेंट्रल दिल्ली किंग्स को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इन मैचों के दौरान NDS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन रहा है तो वहीं CDK का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रनों का रहा है। इसके अलावा NDS का न्यूनतम स्कोर 100 रन और रहा है CDK का न्यूनत्तम स्कोर 91 रन रहा है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से टी20 सीरीज में भिडंत के लिए तैयार ये युवा 15 खिलाड़ी, रिंकू सिंह कप्तान, पराग उपकप्तान
North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings का स्क्वॉड
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
हर्षित राणा, गगन वत्स, कुलदीप यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, परनव राजवंशी, अर्नव बुग्गा, यश भाटिया, यश डबास, यजस शर्मा, दीपांशु गुलिया, दीपक खत्री, विकास दीक्षित, सिद्धार्थ सोलंकी, नूर इलाही, अर्जुन रापरिया, ध्यान नाकरा, प्रभजोत सिंह, सिद्धांत बंसल, आर्यन सेजवाल, सम्यक जैन
सेंट्रल दिल्ली किंग्स
आदित्य भंडारी, सिमरजीत सिंह, जोंटी सिद्धू, यश ढुल, प्रांशु विजयरन, मनी ग्रेवाल, गैविंश खुराना, आर्यन राणा, अरनव कौल, विवेक कुमार तिवारी, आर्यवीर सहवाग, सिद्धार्थ जून, जाविर सहरावत, अरुण पुंडीर, संपूर्ण त्रिपाठी, सुमित छिकारा, निखिल मलिक, हर्षित सेठी, यमित सहरावत, तेजस बरोका, ऋषि शर्मा
North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings प्लेइंग इलेवन
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की प्लेइंग 11: सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), अर्जुन रापरिया, हर्षित राणा (कप्तान), सिद्धांत बंसल, कुलदीप यादव, यजस शर्मा और ध्यान नाकरा।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की प्लेइंग 11: यश ढुल, आर्यवीर सहवाग, जोंटी सिद्धू, हर्षित सेठी, सिद्धार्थ जून (विकेटकीपर), प्रांशु विजयरन, अरुण पुंडीर, सिमरजीत सिंह (कप्तान), तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल और सुमित छिकारा।
North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings Dream 11
कप्तान: सिमरजीत सिंह
उपकप्तान: हर्षित राणा
विकेटकीपर: प्रणव राजुवंशी
बल्लेबाज: यश ढुल, आर्यवीर सहवाग, जोंटी सिद्धू, सार्थक रंजन और सम्यक जैन
ऑल राउंडर: प्रांशु विजयरन, अर्जुन रापरिया और सिद्धार्थ सोलंकी
गेंदबाज: सिमरजीत सिंह और तेजस बरोका।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ 3 T20I के लिए टीम का हुआ ऐलान, स्टार स्पिनर को इंजरी के बाद मिला वापसी का मौका