Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings, Match Preview in hindi: कब, कहाँ और कैसे देखें मैच? पिच, मौसम, प्लेइंग इलेवन तक की पूरी जानकारी

North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings

North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings : दुनिया की मशहूर प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज़ पर दुनिया समेत भारत में कई तरह के लगुर मुक़ाबले खेले जाते हैं. इसी तर्ज़ पर दिल्ली में भी लीग मुक़ाबले खेले जाते हैं. दिल्ली में दिल्ली प्रीमियर लीग यानि डीपीएल खेला जाता है. दिल्ली प्रीमियर लीग में कई बड़े खिलाड़ी भी मुक़ाबला खेल रहे हैं.

वहीं इस लीग का दूसरा मुक़ाबला नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच रविवार के दिन खेला जायेगा. आइये इस मुक़ाबले से पहले जानते हैं की कैसा रहेगा इस मुक़ाबले का हाल, कहा होगा ये मुक़ाबला, कौन कौन होगा टीम में शामिल, और कहाँ देख सकेंगे आप ये शानदार मुक़ाबला.

कब कहाँ कितने बजे होगा मुक़ाबला

North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग के तर्ज़ पर खेला जाने वाला दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा मुक़ाबला रविवार के दिन नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला जायेगा. ये मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मुक़ाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 2 बजे दिन में होगी. इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इस लीग की शुरुआत 2 अगस्त से हुई है.

कैसी रहेगी पिच

अगर हम पिच की बात करे तो ये पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल होती है. इस पिच पर शुरुआत में रन बनाना आसान होता है. वहीं धीरे धीरे पिच शो हो जाती है और स्पिनर्स को इस पिच पर खूब मदद मिलती है. पच पर नयी गेंद से रन अच्छे बनते हैं. इसके साथ ही बॉउंड्री छोटी होने के कारण यहाँ पर चूकों और छक्कों की खूब बरसात देखने को मिलती है.

कैसा रहेगा मौसम

अगर मौसम की बात करे तो कल दिल्ली में हलके बारिश होने के अनुमान दिखाए जा रहे हैं. वहीँ अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री होने के आसार हैं.

कहाँ देखें ये मुक़ाबला

अगर आप भी क्रिकेट के बड़े शौक़ीन हैं तो आप भी यही सोच रहे होंगे की आखिर इस मुक़ाबले का मज़ा आप कहाँ से ले सकते हैं. ये मुक़ाबला आप Fancode ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

इस लीग में सबकी नज़र कुछ खिलाड़ियों पर रहेगी. जिसमें सबसे पहले नाम आता है आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हर्षित राणा का. हर्षित इस लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के टीम के कप्तान हैं. वहीं सेंट्रेल दिल्ली किंग्स के कप्तान भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल इस टीम के कप्तान सिमरजीत सिंह हैं जो की चेन्नई का हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें : North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings, Dream 11 team in hindi: मैच के ये 11 खिलाड़ी बढ़ा सकते आपका बैंक अकाउंट, जरुर करें इन्हें शामिल

North Delhi Strikers टीम

प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), हर्षित राणा (कप्तान), दीपक खत्री, सार्थक रंजन, वैभव कंदपाल, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, अर्जुन राप्रिया, सिद्धांत बंसल, ध्यान नकरा, कुलदीप यादव, गगन वत्स, अर्नव बुग्गा, दीपांशु गुलिया, यजस शर्मा, यश डाबस, यश भाटिया, विकास दीक्षित, नूर इलाही, प्रभजोत सिंह, आर्यन सेजवाल

Central Delhi Kings टीम

सिद्धार्थ जून (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह (कप्तान), यश ढुल, आरनव कौल, विवेक कुमार तिवारी, आर्यवीर सहवाग, हर्षित सेठी, जोंटी सिद्धू, अरुण पुंडीर, प्रांशु विजय्रान, मनी ग्रेवाल, आर्यन राणा, गविनश खुराना, संपूर्ण त्रिपाठी, निखिल मलिक, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा, जसवीर सहरावत, आदित्य भंडारी, सुमित छिकारा, तेजस बरोका

North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings प्लेइंग इलेवन

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की प्लेइंग 11 – सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), अर्जुन रापरिया, हर्षित राणा (कप्तान), सिद्धांत बंसल, कुलदीप यादव, यजस शर्मा और ध्यान नाकरा.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स की प्लेइंग 11 –  यश ढुल, आर्यवीर सहवाग, जोंटी सिद्धू, हर्षित सेठी, सिद्धार्थ जून (विकेटकीपर), प्रांशु विजयरन, अरुण पुंडीर, सिमरजीत सिंह (कप्तान), तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल और सुमित छिकारा.

ये भी पढ़ें : ओवल टेस्ट के बीच ही इन 2 खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!