Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

North Zone vs East Zone, Match Prediction: इस टीम के सिर सजेगा जीत का सेहरा, पहली इनिंग का स्कोर होगा 400+

North Zone vs East Zone
North Zone vs East Zone

नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (North Zone vs East Zone) मुकाबला दलीप ट्रॉफी 2025 में 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। चूंकि दलीप ट्रॉफी के सभी मुकाबले नॉक-आउट मुकाबले होते हैं और इसी वजह से जोभी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होती है वो टीम सीधे ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (North Zone vs East Zone) मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं और इसके साथ ही उनके मन में सवालों का एक हुजूम सा उमड़ रहा है। समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, इस मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं, कौन से खिलाड़ी इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होगा। मुकाबले के समय मौसम का मिजाज कैसे रहेगा और पिच किस टीम के लिए मददगार साबित होगी। इसके साथ ही खेल प्रेमी यह सोच रहे हैं कि, कौन सी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो पाएगी।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (North Zone vs East Zone) मुकाबले में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है। कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे और इसके साथ ही मैदान में कुल कितना रन बन सकता है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक का इतिहास कैसा रहा है और प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

North Zone vs East Zone पिच रिपोर्ट

North Zone vs East Zone, Match Prediction
North Zone vs East Zone, Match Prediction

दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (North Zone vs East Zone) मुकाबला बैंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान में खेला जाएगा।इस मैदान को हाल ही में बनाया गया है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैदान में आसानी के साथ बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई दे सकता है। खबरों की मानें तो यहाँ पर लाल मिट्टी की पिच को बनाया गया है और लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए। चूंकि यह मैदान साइड से खुला हुआ है और इसी वजह से यहाँ पर बॉल हवा में स्विंग करते हुए दिखाई देगी।

इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, जैसे-जैसे समय बीतेगा खेल में स्पिनर्स का प्रभाव बढ़ता जाएगा और वही खिलाड़ी इस मैदान में बेहतरीन बल्लेबाजी करने में सक्षम होंगे जो स्पिनर्स को अच्छे से खेलते हैं। कहा जा रहा है कि, इस मैदान में टीमें आसानी के साथ पहली पारी 400 से 450 रनों के करीब स्कोर को पार कर जाएंगी।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप के लिए ओमान ने किया अपनी टीम का ऐलान, 36 साल के भारतीय खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

North Zone vs East Zone वेदर रिपोर्ट

अगर बात करें नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (North Zone vs East Zone) मुकाबले की तो इस मुकाबले के ऊपर बारिश की संभावाना लगातार बनी हुई है। 28 अगस्त की सुबह से ही बैंगलुरु में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दिन बारिश होने की संभावना करीब 45 प्रतिशत है। इसके साथ ही हवाओं कि रफ्तार की बात करें तो 23 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं हवा में नमी की मात्रा करीब 88 प्रतिशत रहेगी। बारिश प्रभावित इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद होगा।

  • बारिश की संभावना – 45 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार- 23 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की उपस्थित – 88 प्रतिशत

North Zone vs East Zone हेड टू हेड

अगर बात करें नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन (North Zone and East Zone) के बीच खेले गए मुकाबले की तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ये दोनों ही मुकाबले बेनतिजा घोषित हुए थे। दोनों ही टीमों में से किसी भी टीम को जीत नहीं मिल पाई है। अगर यह मुकाबला भी ड्रॉ घोषित हुआ तो इन दोनों ही टीमों के बीच दलीप ट्रॉफी में खेला गया तीसरा मुकाबला भी ड्रॉ हो जाएगा।

North Zone vs East Zone, Match Prediction
North Zone vs East Zone, Match Prediction

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जोन का स्क्वाड

अंकित कुमार (कप्तान), यश ढुल, अंकित कलसी, साहिल लोत्रा, शुभम खजूरिया, कन्हैया वधावन, अंकित कुमार, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, मयंक डागर, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, युद्धवीर सिंह चरक और औकिब नबी डार। 

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), विराट सिंह, शरणदीप सिंह, संदीप पटनायक, श्रीदाम पॉल, आशीर्वाद स्वैन, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, सूरज सिंधु जयसवाल, कुमार कुशाग्र, मोहम्मद शमी, मनीषी, डेनिश दास, आकाश दीप, मुकेश कुमार

North Zone vs East Zone मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नॉर्थ जोन – अंकित कुमार, यश धुल, अंकित कलसी, आयुष बडोनी, कन्हैया वधवान, साहिल लोत्रा, निशांत संधु, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, युधवीर सिंह चरक, और मयंक डागर। 

ईस्ट जोन – अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), विराट सिंह, शरणदीप सिंह, संदीप पटनायक, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), दानिश दास, मनीसी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार।

North Zone vs East Zone प्लेयर्स टू वॉच

बल्लेबाज 

  • यश धुल – 70+ स्कोर
  • आयुष बदोनी – 70+ स्कोर
  • अंकित कुमार – 70+ स्कोर
  • अभिमन्यु ईश्वरन – 70+ स्कोर
  • रियान पराग – 70+ स्कोर
  • विराट सिंह – 70+ स्कोर

गेंदबाज

  • अर्शदीप सिंह – 4+ विकेट
  • अंशुल कंबोज – 4+ विकेट
  • आकाश दीप – 4+ विकेट
  • मुकेश कुमार – 4+ विकेट

North Zone vs East Zone स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

नॉर्थ जोन – 400 से 420 रन

ईस्ट जोन – 450 से 470 रन

North Zone vs East Zone मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन (North Zone and East Zone) मुकाबले की तो इस मुकाबले में ईस्ट जोन का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल का नॉर्थ जोन की टीम के साथ न जुड़ पाना है। जब शुभमन जैसा बेहतरीन खिलाड़ी इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेगा तो फिर टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ ईस्ट जोन की टीम में कई खतरनाक बल्लेबाज हैं और इसी वजह से इस टीम को थोड़ा एडवांटेज दिया जा रहा है। इसके साथ ही टीम के पास आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही गेंदबाज विपक्षी खिलाड़ियों को दबोच लेंगे।

FAQs

दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन की कप्तानी कौन करेगा?
दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन करेंगे।
दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की कप्तानी कौन करेगा?
दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी अंकित सिंह करेंगे।

इसे भी पढ़ें – India vs Pakistan asia cup head to head: पिच और मौसम का हाल, लाइव स्ट्रीमिंग, ग्राउंड की बाउंड्री साइज, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की पूरी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!