नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबला द हंड्रेड लीग 2025 का तीसरा मुकाबला है और यह मुकबला 7 अगस्त की रात 11 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल बात यह है कि, टूर्नामेंट के इस सत्र में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए पहला मुकाबला है और टीमें इस मुकाबले को जीतकर अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगी।
नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान में खेला जाएगा और यह मैदान बेहद ही शानदार है और इसकी आउटफील्ड भी बेहतरीन है। सभी खेल प्रेमी इस मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, ये मुकाबला बेहद ही रोचक होगा और इसमें बड़ा स्कोर बन सकता है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबले के लिए पिच का व्यवहार कैसे होगा? इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम कितना स्कोर बनाएगी। और मैच के समय मौसम का हाल कैसे होगा और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी में क्या करना चाहिए?
Northern Superchargers vs Welsh Fire पिच रिपोर्ट

नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबला 7 अगस्त की देर रात 11 बजे से खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए सभी समर्थक बेताब हैं। यह मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान में खेला जाएगा और हेडिंग्ले का मैदान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है।
हाल ही में इस मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंदबाजी के दौरान भी कई गेंदबाजों ने शानदार सीम और स्विंग का प्रदर्शन किया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबले में भी बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही संतुलित दिखाई देगी।
इस मैदान के बारे में बात करें तो हेडिंग्ले के मैदान में अभी तक कुल 2 इंटरनेशनल टी20 मैच ही खेले गए हैं और इस दौरान दोनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने मैच जीता है। मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 188 रन रहा है और वहीं दूसरी पारी में टीमें यहाँ पर 148 रन बना लेती हैं। इस मैदान में एक बार टी20आई मैच में 200 रन बने थे और इसी वजह से सभी एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबला भी हाई सकोरिंग मुकाबला हो सकता है।
Northern Superchargers vs Welsh Fire वेदर स्कोर
नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबला 7 अगस्त की रात 11 बजे से हेडिंग्ले के मैदान में खेला जाएगा। 7 अगस्त के दिन हेडिंग्ले के मैदान में बारिश की संभावना बनी हुई है इसके साथ ही पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलती रहेंगी। इस मुकाबले में बारिश की संभावना 20 प्रतिशत बनी हुई है और 67 फीसदी ह्यूमिडीटी बनी रहेगी और तकरीबन 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
- बारिश की संभावना – 20 प्रतिशत
- ह्यूमिडीटी – 67 प्रतिशत
- हवाओं की रफ्तार – 24 किमी/घंटा
Northern Superchargers vs Welsh Fire हेड टु हेड
नॉर्दन सुपर चार्जर्स और वेल्स फायर के बीच द हंड्रेड में अभी तक कुल 2 मैच खेले गए हैं और इस दौरान दोनों ही टीमों को 1-1 मैचों में जीत मिली है। अतीत में भी दोनों ही टीमों के बीच खेले गए मुकाबले बेहद ही रोचक हुए हैं और कहा जा रहा है कि, तीसरा मुकाबला भी रोचक होगा।
Northern Superchargers vs Welsh Fire प्लेयर टू वाच
नॉर्दन सुपर चार्जर्स- नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के लिए अच्छे स्क्वाड का गठन किया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। कहा जा रहा है कि, पहले मुकाबले में टीम के लिए कप्तान हैरी ब्रुक, डैन लॉरेंस, जैक क्रॉली, इमाद वसीम, आदिल रशीद और मोहम्मद आमिर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
वेल्स फायर- द हंड्रेड लीग 2025 के लिए वेल्स फायर की मैनेजमेंट ने भी अच्छे स्क्वाड का चुनाव किया है और इस टीम को भी कम नहीं आँका जा सकता है। पहले मुकाबले में टीम का भविष्य विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, स्टीवन स्मिथ, कप्तान टॉम एबेल, क्रिस ग्रीन, जोश हल और रिले मेरेडिथ के प्रदर्शन के ऊपर निर्भर रहेगा।
द हंड्रेड 2025 के लिए Northern Superchargers का स्क्वाड
जैक क्रॉली, हैरी ब्रुक (कप्तान), डेविड मालन, डेविड मिलर, रॉकी फ्लिंटॉफ, माइकल-काइल पेपर (विकेट कीपर), मैथ्यू पॉट्स, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, आदिल राशिद, मिशेल स्टेनली, पैट ब्राउन, डैन लॉरेंस, जेम्स फुलर, ग्राहम क्लार्क, टॉम लॉज़
द हंड्रेड 2025 के लिए Welsh Fire का स्क्वाड
टॉम एबेल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (उपकप्तान), स्टीवन स्मिथ, ल्यूक वेल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेट कीपर), पॉल वाल्टर, क्रिस ग्रीन, जोश हल, अजीत डेल, रिले मेरेडिथ, डेविड पायने, सैफ ज़ैब, मेसन क्रेन, स्टीफन एस्किनाज़ी, बेन केलावे
Northern Superchargers vs Welsh Fire मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Northern Superchargers – जैक क्रॉली, माइकल-काइल पेपर (डब्ल्यू), ग्राहम क्लार्क, डैन लॉरेंस, हैरी ब्रूक (सी), डेविड मिलर, इमाद वसीम, पैट ब्राउन, मैथ्यू पॉट्स, मोहम्मद आमिर और आदिल राशिद।
Welsh Fire – जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ, टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम एबेल (कप्तान), ल्यूक वेल्स, पॉल वाल्टर, सैफ ज़ैब, क्रिस ग्रीन, जोश हल/डेविड पायने, अजीत डेल और रिले मेरेडिथ।
Northern Superchargers vs Welsh Fire Dream-11 Team
ग्राहम क्लार्क, जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), हैरी ब्रुक, स्टीव स्मिथ, टॉम कोहलर-कैडमोर, पॉल वाल्टर (उपकप्तान), डेविड मिलर, इमाद वसीम, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद और रिले मेरेडिथ।
Northern Superchargers vs Welsh Fire Match Prediction
नॉर्दन सुपर चार्जर्स बनाम वेल्स फायर (Northern Superchargers vs Welsh Fire) मुकाबला 7 अगस्त के दिन खेला जाएगा और यह मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले में नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है क्योंकि टीम में कई विस्फोटक खिलाड़ी हैं। मुकाबले में नॉर्दन सुपर चार्जर्स की जीत की संभावना 59.5 फीसदी है और वहीं वेल्स फायर की टीम की जीत की संभावना 40.5 फीसदी बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें – करियर में 72 शतक जड़ने वाला कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारी पूरी, इन 16 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर