Not 1 but 2 players will captain Mumbai Indians in IPL 2025, both names surfaced

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन अभी से ही सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कुछ फ्रैंचाइज़ी ने अभी से ही अपने कप्तानों के नाम का ऐलान कर दिया है जबकि कुछ टीमों ने अभी अपने कप्तानों के नाम पर सस्पेंस बना कर रखा है. वो आखिरी समय में अपने पत्ते खोलने का प्रयास करना चाहती है.

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस पिछले कुछ सालों से ख़िताब जीतने में सफल नहीं हुई है और इस सीजन वो ख़िताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकने में लगी हुई है. इस सीजन एक नहीं बल्कि दो कप्तान मुंबई को ट्रॉफी जिताने की कोशिश करेंगे.

स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक नहीं लेंगे पहले मैच में हिस्सा

IPL 2025 में 1 नहीं बल्कि 2 खिलाड़ी करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, दोनों नाम आए सामने 1

आपको बता दें, कि इस बार एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी मुंबई की टीम की कमान सँभालते हुए दिख सकते है. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को इस सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है. लेकिन वो आईपीएल 2025 में मुंबई के पहले मैच में हिस्सा लेते हुए नहीं दिख सकते है.

हार्दिक को पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के कारण बैन लगा था जिसका सामना उन्हें सीजन के शुरुआती मुकाबले में करना पड़ सकता है. आपको बता दें, कि अगर कोई टीम एक सीजन में तीन बार स्लो ओवर रेट का उल्लंघन करते हुए पायी जाती है तो उसके कप्तान को एक मैच का बैन का समाना करना पड़ सकता है.

IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं हार्दिक की जगह कप्तानी

मुंबई इंडियंस की टीम पिछले साल कई बार स्लो ओवर रेट किया था और उसी की वजह से हार्दिक पांड्या को इस सीजन की शुरुआती मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर सकते है.

पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

सूर्यकुमार यादव इस समय टीम इंडिया के कप्तान है और वो पहले भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके है. वो रोहित की अनुपस्थिति में मुंबई की कमान संभाल चुके है और एक बार फिर से वो पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिख सकते है. उसके बाद हार्दिक ही पूरे सीजन में मुंबई की कप्तानी करेंगे। सूर्या सिर्फ पहले मैच के लिए मुंबई की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

Also Read: Most Centuries in ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट