RCB

विश्व की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ मार्च से होने वाला है. सबसे बड़े लीग के लिए सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. आईपीएल के तारीखों का एलान हो गया है, 22 मार्च से इस मुक़ाबले का आग़ाज़ होने वाला है. बता दें इस बार का आईपीएल बेहद ख़ास होने वाला है.

इस साल ही आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ था जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. लेकिन आईपीएल के आग़ाज़ से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने बेंगलुरु को एक या दो नहीं बल्कि 2.6 करोड़ का चुना लगाया है.

जैकेब बेथेल ने RCB को लगाया चूना

RCB

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकेब बेथेल हैं. जी हाँ, युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल ने आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB) को चुना लगा दिया है. दरअसल हम ऐसा उनके हालिया पर्फोमन्स को देखते हुए कह रहे है. जिस खिलाड़ी को बेंगलुरु की टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में ख़रीदा वो अब लगातार फॉर्म से बहार चल रहा है. हाल ही में वो भारत दौरे पर भी आए थे लेकिन तब भी जैकेब बेथेल फ्लॉप ही साबित हुए थे.

भारत के खिलाफ ख़राब रहा प्रदर्शन

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जैकेब बेथेल ने इंडिया के खिलाफ सीरीज में कुल 3 टी20 मुक़ाबले खेले थे, इन तीनों ही मुक़ाबलों में जैकेब बेथेल का आंकड़ा देख आरसीबी की टीम को चक्कर आ जायेंगे. तीनों मुक़ाबले को मिला कर जैकेब बेथेल ने महज़ 23 रन बनाये थे. इस मुक़ाबले में उनकी बैटिंग एवरेज महज़ 7.67 की थी. साथ ही अगर हम बात करे इनके स्ट्रीक रेट की तो तीनों ही मुक़ाबले को मिला कर उनकी स्ट्राइक रेट 76.67 की थी.

नहीं चला जैकेब बेथेल का बल्ला

भारत के खिलाफ उनको टीम ने पहले टी20 मुक़ाबले में में जगह दी थी लेकिन वो महज़ 14 गेंदों का ही सामना कर पाए थे, इस 14 गेंदों में उन्होंने 7 रन बनाये थे. वहीं इसके बाद उन्हें चौथे और पांचवे मुक़ाबले में मौका दिया गया था लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था. चौथे मुक़ाबले में उन्होंने 9 गेंदे खेल कर 6 रन बनाए थे तो वहीं पांचवे और अंतिम मुक़बले में उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाये थे. उनके इस पर्फोमन्स के आधार पर ऐसा माना जा रहा है की आरसीबी को ये सौदा महंगा पड़ता दिख रहा है.

Also Read : कैप्टन उन्मुक्त चंद के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले थे ये खिलाड़ी, कप्तान देखते रह गए सपना और ये 2 प्लेयर कर गए डेब्यू