India Tour of England 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम ने अब तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि अब आईपीएल 2025 के समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया का इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से सफर शुरू हो जाएगा।
इंडियन टीम अपने इस नए सफर की शुरुआत इंग्लैंड दौरे (England Tour) से करेगी और इंग्लैंड दौरे के लिए 14-15 नहीं बल्कि 35 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया
है, जिनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, वैभव सूर्यवंशी और करुण नायर जैसे एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी शुमार हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर किन 35 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल रहा है।
England दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

बता दें कि आईपीएल 2025 की समाप्ति के तुरंत बाद इंडियन क्रिकेट टीम को इंग्लैंड रवाना होना है। भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड (England Team) के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच हैडिंग्ले के मैदान पर जाएगा।
वहीं इसका अंतिम मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि सीनियर टीम के अलावा इंडिया की ए टीम भी इंग्लैंड जा रही है और इन्हीं दोनों टीमों को मिलाकर कुल 35 खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है।
मई में किया जा सकता है टीम का ऐलान
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड टूर (England) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान मई में ही कर सकती है। बताया जा रहा है कि भारत की मुख्य टीम में साईं सुदर्शन को बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। वहीं रजत पाटीदार और करुण नायर को नंबर पांच और छह की पोजीशन के लिए टीम में चुना जा सकता है।
इसके अलावा कुलदीप यादव के भी वापसी की चर्चा चल रही है। इन सबके अलावा कुछ जगह पर वैभव सूर्यवंशी के भी टीम में शामिल होने की बात की जा रही है। हालांकि वैभव सूर्यवंशी को सीनियर टीम में नहीं बल्कि इंडिया ए ही टीम में जगह मिल सकती है।
रोहित शर्मा और अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं कप्तानी
बताते चलें कि इंडिया और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। वहीं इंडिया ए की अगवाई अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।
कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वॉड
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), रजत पाटीदार, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और नितीश कुमार रेड्डी।
कुछ ऐसी हो सकती है इंडिया ए की स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, आर साईं किशोर, आवेश खान, मानव सुथार और तनुष कोटियन।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अब तक की तमाम जानकारी के अनुसार कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड A के खिलाफ इंडिया A की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, वैभव सूर्यवंशी से लेकर आयुष महात्रे तक को मौका