Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब केवल 6 दिनों का समय शेष रह गया है। कुछ दिनों में ही सभी टीमें जल्द से जल्द टूर्नामेंट के लिए रवाना हो सकती है।
बता दें भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें 15 नहीं बल्कि 18 खिलाड़ियों को चुना गया है।
Champions Trophy के लिए 18 खिलाड़ियों का हुआ चयन!
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। इसके सभी टीमों को अपना अंतिम स्क्वाड 12 फरवरी तक आईसीसी को देना था। भारतीय टीम ने भी 12 फरवरी को अपने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं।
बता दें बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों की लिस्ट दी है जिसमें 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड है और 3 खिलाड़ियों के रिजर्व रखा गया। अगर कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो ये रिजर्व प्लेयर उनकी जगह टीम में शामिल हो जाएंगे। इन रिजर्व प्लेयर में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज को रखा गया है।
15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी Team India
6 बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। जिसके लिए भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी। भारत के अलावा बाकि टीमें भी जल्द से जल्द ही पाकिस्तान के लिए रवाना होंगी।
टीम इंडिाया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है, वहीं दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ इसके अलावा तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना होगा।
Champions Trophy के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने हिलाई पूरी दुनिया, जड़ डाले कुल 26 छक्के, टी20 में ठोक डाला दोहरा शतक