New Zealand

New Zealand: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है. 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के मैदान पर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा लेकिन अब तक सेलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज में इस 36 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी को मौका देकर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का सुझाव दे सकते है.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा को संन्यास लेने के लिए किया जा सकता है टीम इंडिया में शामिल

New Zealand

भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट का सीजन शुरू हो गया है. भारत के इस डोमेस्टिक सीजन में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मुकेश कुमार जैसे स्टार खिलाड़ी के साथ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी अपने- अपने स्टेट के लिए मुकाबले खेल रहे है.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व करते है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि सेलेक्शन कमेटी चेतेश्वर पुजारा को रिटायरमेंट सीरीज देने पर विचार कर रही है लेकिन शर्त यह है कि चेतेश्वर पुजारा को न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के साथ ही संन्यास का ऐलान करना होगा.

WTC फाइनल में आखिरी बार मिला था खेलने का मौका

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2010 से टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. उसके बाद से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें मौका नहीं मिला गया था.

Advertisment
Advertisment

वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर भरोसा नहीं जताया गया था. जिस कारण से अब यह रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी उन्हें फेयरवेल टेस्ट सीरीज या टेस्ट मैच देने पर विचार कर रही है.

WTC के लिहाज से काफी अहम होगी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में टॉप पर विराजमान है लेकिन अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में औसतन दर्ज़े का प्रदर्शन करती है तो ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2025) में पहुंचने की राह कठिन बन जाएगी.

ऐसे में अगर टीम इंडिया (Team India) को आसानी से से लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित करनी होगी.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4..ग्रीन जर्सी देख खौला ट्रेविस हेड का खून, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों को जमकर सूता, महज इतने गेंदों में खेली 128 रन की तूफानी पारी