WTC Final: टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है. दूसरे पायदान पर मौजूद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना इतना आसान नहीं है.
टीम इंडिया को अगर अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई करना है तो उसके लिए टीम इंडिया को इस साइकिल के दौरान बचे हुए 4 टेस्ट मैचों में से 3 में जीतना अनिवार्य होगा लेकिन अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाने में नाकाम रहती है तो टीम इंडिया फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के बीच में यह टीम रोड़ा बन सकती है.
WTC Final में पहुंचने की रेस में शामिल है यह 5 टीमें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल (WTC POINTS TABLE 2023-25) को देखें तो उसमें टॉप 5 पायदान पर मौजूद टीमें ही अब फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इन 5 टीमों में ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम मौजूद है. ऐसे में अब WTC Final के लिए इन 5 टीमों से कोई 2 टीम ही क्वालीफाई कर सकती है.
टीम इंडिया के रास्ते का रोड़ा बन सकती है यह टीम
टीम इंडिया (Team India) इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है लेकिन अब तक टीम इंडिया ने आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से काफी उम्मीद बन रही है कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम में कोई एक ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई कर पाएगी.