टीम इंडिया (Team India): 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होनी है और फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत जल्द ही 8 टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम से बेहद उम्मीद रहेगी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी टीम है जो की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भी ज्यादा टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरा बन सकती है।
इस टीम से Team India को बचके रहना होगा!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें खेल रही हैं और टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में भारतीय टीम के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम को रखा गया है। जिसके चलते अब भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड टीम बन सकती है।
क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कीवी टीम हमेशा ही सिरदर्द रही है। जिसके चलते अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से बचके रहना होगा। इस लिए चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा खतरा न्यूजीलैंड टीम से है।
दोनों टीमों के बीच आमना-सामना
बात करें अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में आमना-सामना की तो अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 10 बार हार मिली है। जबकि न्यूजीलैंड ने 10 जीत हासिल की है।
न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हराकर कप जीतने का सपना तोड़ा था। वहीं, साल 2021 में दोनों टीमों के बीच WTC का फाइनल मुकाबला खेला गया था और कीवी टीम ने जीत हासिल कर एक बार फिर भारतीय टीम के सपने को चकनाचूर किया था।
2 मार्च को खेला जाएगा मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है और यह मुकाबला दुबई के मैदान पर 20 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि 23 फरवरी को पाकिस्तान और इंडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, 2 मार्च को टीम इंडिया को अपने सबसे दुश्मन न्यूजीलैंड के साथ दुबई के मैदान पर मुकाबला खेलना है।