Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया नहीं, इस टीम के साथ भिड़ सकती है इंडिया, टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी उठाएंगे कप्तान Rohit Sharma

WTC Final

WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नजर टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचाने पर है। रोहित शर्मा ने कहा था कि वें अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कम से कम तीन से चार आईसीसी खिताब जीताना चाहते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है।

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया से नहीं, इस टीम से भी हो सकता है मुकाबला

WTC Final

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का का अुनमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में कौन सी दो टीम पहुंचेगी। इसे लेकर डिविलियर्स ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा सकता है।

भारत और साउथ अफ्रीका को फाइनल में देखना चाहते हैं AB de Villiers

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बताया है कि WTC फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका को देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और साउथ अफ्रीका अब भी फाइनल में अपनी जगह बना सकती है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भी फाइनल में जगह बना सकती है। हालांकि, साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रोटियाज का सफर काफी मुश्किल भरा है, लेकिन यह संभव हो सकता है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा चुका है टी20 विश्व कप फाइनल

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जा चुका है। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। इस खिताब के साथ भारतीय टीम टी20 विश्व कप के दो खिताब हासिल करने वाली तीसरी टीम बनी थी और साथ ही रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने थे। ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचती है, तो कप्तान रोहित टी20 विश्व कप की ही तरह एक बार फिर से टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें मैच ही नहीं शुरू करवाना था……..’ कानपुर टेस्ट मैच में आया नया मोड़, पिच क्यूरेटर ने अंपायरों पर लगाया फिक्सिंग का बड़ा आरोप 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!