WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नजर टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचाने पर है। रोहित शर्मा ने कहा था कि वें अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कम से कम तीन से चार आईसीसी खिताब जीताना चाहते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है।
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया से नहीं, इस टीम से भी हो सकता है मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का का अुनमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में कौन सी दो टीम पहुंचेगी। इसे लेकर डिविलियर्स ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा सकता है।
भारत और साउथ अफ्रीका को फाइनल में देखना चाहते हैं AB de Villiers
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा चुका है टी20 विश्व कप फाइनल
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जा चुका है। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। इस खिताब के साथ भारतीय टीम टी20 विश्व कप के दो खिताब हासिल करने वाली तीसरी टीम बनी थी और साथ ही रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने थे। ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचती है, तो कप्तान रोहित टी20 विश्व कप की ही तरह एक बार फिर से टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी उठा सकते हैं।