Not Australia-Pakistan but this country has won the most matches in Champions Trophy, England is at second place

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं और 2025 इसका 9वां संस्करण होने जा रहा है। इसकी शुरुआत अगले साल फरवरी के महीने में होने वाली है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार कौनसी टीम बाजी मारेगी। चूंकि इसके अंतिम संस्करण में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।

मगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का विजेता कौन होगा के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि अब तक किस टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक मैच जीते हैं।

Champions Trophy में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें

champions trophy

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज टीम ने अब तक कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 13 में जीत 10 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। वेस्टइंडीज टीम ने अब तक केवल एक बार इसका खिताब अपने नाम किया है, जोकि उसने साल 2004 में किया था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सबसे अधिक मुकाबले जीतने के मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर है। इंग्लिश टीम ने अब तक कुल 25 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 14 में जीत मिली है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन इंग्लिश टीम दो बार फाइनल तक पहुंची है। मगर ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी है। इंग्लैंड ने 2004 और 2013 में फाइनल तक का सफर तय किया था।

इंडियन क्रिकेट टीम

सबसे अधिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) मैच जीतने के मामले में इंडियन क्रिकेट टीम पहले स्थान पर है। टीम इंडिया ने अब तक कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 18 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। भारत ने अब तक 2 बार खिताब अपने नाम किया है। इंडियन टीम ने पहली ट्रॉफी साल 2002 में जीती थी, जोकि श्रीलंका और भारत के बीच शेयर की गई थी। इसके बाद भारत ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट पर कब्ज़ा किया था।

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के डेब्यू मैच की प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाड़ी आजकल कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं?