Babar-Rizwan

Babar-Rizwan: पाकिस्तान मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला अफ्रीका के पक्ष में रहा। अफ्रीका ने वह मुकाबला 2 विकेट से जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला अभी खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान की टीम 551 रनों से आगे चल रही है। लेकिन आज हम इस मुकाबले की नही बल्कि एक ऐसे मुकाबले की बात करने वाले हैं जिसमें पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं बल्कि एक गुमनाम प्लेयर 209 रन ठोके थे। उस खिलाड़ी की बल्लेबाजी ने सबको हैरत में डाल  दिया था। आईए जानते हैं उस विस्फोटक बल्लेबाज के बारे में-

अबिद अली ने जड़ा दोहरा शतक

Abid Ali

बता दें साल 2018 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में इस्लामाबाद और पेशावर टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी जिसमें इस्लामाबाद के अबिद अली ने कमाल की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने अपनी विपक्षी टीम के गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए 209 रन बना डाले। इस सलामी बल्लेबाज ने 50 ओवर के इस मैच में नाबाद  पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 5 छक्के जड़े थे। अबिद की इस पारी ने विपक्षी टीम को खूब परेशान किया।

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4... बाबर-रिजवान नहीं पाकिस्तान के इस गुमनाम बल्लेबाज का वनडे में कोहराम, खेली 209 रन की ऐतिहासिक पारी 1

इस्लामाबाद ने मारी बाजी

बता दें पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में इस्लामाबाद और पेशावर आमने-सामने थी जिसमें पेशावर ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जोकि उन्हें बहुत मंगा पड़ा। इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 1 विकेट के नुकसान पर ही 374 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम एक बाद एक ढ़ेर होती गई और महज 38 ओवर में टीम ने अपना 10वां विकेट गंवा दिया। पेशावर इस दौरान केवल 141 रन ही बना सकी और मैच को इस्लामाबाद ने 233 रनों से जीता।

अबिद अली का क्रिकेट करियर

37 वर्षीय बल्लेबाज अबिद अली को अपने करियर में ज्यादा मौके नहीं मिले। अच्छा  प्रदर्शन होने का बाद उन्हें टीम में कुछ खास मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में केवल 22 इंटनेशनल मुकाबले ही खेले हैं जिनमें से 16 टेस्ट मुकाबले हैं और 6 वनडे मुकाबले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 49.16 की शानदार औसत से 1180 रन बनाए हैं और वनडे क्रिकेट में 39.00 की  औसत से 234 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बॉर्डर-गावस्कर हार के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे बड़े गुनहगार, इन्ही की वजह से झेलनी पड़ी भारत को शर्मनाक हार