Champions Trophy: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकबाला आज शाम को मुंबई में खेला जाना है। टी20 में टीम के प्रदर्शन से कोच गौतम गंभीर काफी खुश हैं।
इसके अलावा गंभीर की नजर अब आगामी आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर है। चैंपियंस ट्रॉफी लेकर कोच गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए 2 खिलाड़ियों पर खास तौर भरोसा दिखाया है। बीती शाम बीसीसीआई के एनुअल अवॉर्ड में गंभीर ने इस बात का खुलासा किया है।
गंभीर ने रोहित-विराट पर दिखाया भरोसा
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब बिलकुल समय नहीं बचा है ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच बीती शाम बीसीसीआई के एनुअल अवॉर्ड में कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा बनाया दिया हैं।
उनसे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत ज्यादा वैल्यू एड करेंगे। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हुए कहा कि रोहित और विराट इस टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाएंगे। दोनों के अंदर अपने देश के लिए खेलने का जूनून है।
India coach Gautam Gambhir thinks Rohit Sharma and Virat Kohli are hungry to go all out at the #ChampionsTrophy 💪
Read more ➡️ https://t.co/xOaflXH8pQ pic.twitter.com/Bzjzydt5JL
— ICC (@ICC) February 2, 2025
जानिए IND vs PAK पर क्या बोले गंभीर
गंभीर से 23 तारिख को होने वाले हाई वोल्टेज भारत पाकिस्तान मुकाबले के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम केवल भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर ही फोकस नहीं कर रहे बल्कि हम पूरे टूर्नामेंट के सभी मुकाबले को जीतना हैं। हमारे लिए सभी मुकाबले बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने की हमारा असली मकसद चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है ना कि केवल भारत पाकिस्तान मुकाबला जीतना।
टी20 में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं गंभीर
बता दें भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल रही है, जिसे टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम खेला जाना है। गंभीर से टी20 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह टी20 में टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। पिछले 6 महीनों में टीम ने कई टी20 सीरीज अपने नाम की है। गंभीर ने टी20 में सूर्या कुमार यादव की कप्तानी की भी सराहना की। साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी सराहा।
यह भी पढ़ें: कोहली-रिंकू-केएल नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी होंगे IPL 2025 में RCB-KKR और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान!