IPL 2025 FINAL: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपना स्क्वॉड तैयार कर लिया है। इस समय लगभग सभी टीमों का स्क्वॉड काफी मजबूत दिखाई दे रहा है और हर टीम के फैंस को लग रहा है कि उनकी टीम फाइनल में अपनी जगह बड़े ही आसानी से बना सकती है। 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी यही अनुमान लगा रहे हैं कि उनकी टीम फाइनल में अपनी जगह बना सकती है।
लेकिन ऐसा होने के काफी कम आसार हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दो ऐसी टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बैटिंग लाइन उप सबसे मजबूत दिख रहा है और वह फाइनल में भी पहुंच सकती हैं।
यह टीमें पहुंच सकती हैं आईपीएल 2025 के फाइनल
अपनी मजबूत बैटिंग की वजह से जो दो टीमें फाइनल में पहुंच सकती हैं उनमें पहला नाम आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का है। मालूम हो कि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार बल्लेबाज शामिल हैं, जोकि पलक झपकते मैच का रुख बदल सकते हैं।
कुछ ऐसा है हैदराबाद और दिल्ली का बैटिंग क्रम
बता दें कि इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, अथर्व ताइदे और अभिनव मनोहर जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा शामिल हैं। इनमें में कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से आग लगाई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी वह कमाल कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए SRH का स्क्वॉड
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा और सचिन बेबी।
आईपीएल 2025 के लिए DC का स्क्वॉड
केएल राहुल, मिशेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसिस, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, टी. नटराजन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, डोनोवन फरेरा , अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, और करुण नायर।