IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होने वाली है. 14 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के सीजन में सभी 10 फ्रेंचाइजी इस बार विनर बनने की काबिलियत के साथ नजर आ रही है लेकिन आज हम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अलावा 4 ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे जो अपनी गेंदबाजी डिपार्टमेंट के प्रदर्शन से IPL 2025 के सीजन के फाइनल में अपनी जगह बना सकता है.
IPL 2025 में इन 4 फ्रेंचाइजी के पास मौजूद है तगड़ी गेंदबाजी की डिपार्टमेंट
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने इस बार टीम स्क्वॉड में आवेश खान, आकाश दीप, मोहसिन खान, मयंक यादव और रवि बिश्नोई जैसे स्टार गेंदबाज़ों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. जिस कारण से इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला आईपीएल (IPL) खिताब जीत सकती है.
सनराइज़र्स हैदराबाद
पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 के सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था. इस बार सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी में मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और एडम ज़म्पा जैसे स्टार खिलाड़ी टीम स्क्वॉड में मौजूद है जो किसी भी फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी को धराशय करने में सक्षम है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के सीजन में अपने गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, टी नटराजन और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को शामिल है. यह दिग्गज टी20 फॉर्मेट के गेंदबाज किसी भी पिच पर एक बेहद बोलिंग डिपार्टमेंट के तौर पर प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है और साल 2020 के बाद एक बार फिर IPL FINAL में अपनी जगह बना सकते है.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के सीजन के लिए टीम स्क्वॉड में दिग्गज गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लोकी फेर्गुसन, कुलदीप सेन और हरप्रीत बरार को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. यह तेज गेंदबाज़ और स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को फाइनल तक का सफर तय करा सकते है.
यह भी पढ़े: ईशान किशन की राह पर चले संजू सैमसन, नियमों का किया उल्लंघन, बोर्ड ने ले लिया तगड़ा एक्शन