आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और इस टूर्नामेंट की अंकतालिका में टीम 9वें स्थान पर है। चेन्नई ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को 3 मैचों में हार तो वहीं एक मैच में जीत मिली है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ठहरा रहे हैं।
लेकिन असल मायनों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार के जिम्मेदार एमएस धोनी नहीं बल्कि टीम का एक सीनियर ऑलराउंडर है और ये खिलाड़ी जिस दिन बाहर हो जाएगा उस दिन से टीम बेहतरीन खेल दिखाने लगेगी।
एमएस धोनी को बता रहे हैं CSK की हार का जिम्मेदार
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को 4 में से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इन हारों का जिम्मेदार पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ठहराया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए ऊपर तो आ रहे हैं लेकिन ये मैच को फिनिश करने में लगातार फेल हो रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएं तो टीम कुछ बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो जाएगी।
यह ऑलराउंडर भी है हार का जिम्मेदार

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार के जिम्मेदार अकेले एमएस धोनी ही बस नहीं बल्कि टीम का एक और खिलाड़ी भी है। यह खिलाड़ी और कोइ नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं। रवींद्र जडेजा अब गेंदबाजी के दौरान पूरी तरह से फेल हो रहे हैं और सभी विरोधी बल्लेबाज आसानी के साथ इनके खिलाफ रन बनाने में सफल हो रहे हैं। इसके साथ ही ये बल्लेबाजी के लिए जब मैदान में आते हैं तो लगातार बड़े शॉट्स खेलने में फेल हो रहे हैं और टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
बेहद ही खराब है जडेजा का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए इस साल रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का है। इन्होंने इस साल खेलते हुए 4 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 25.33 की औसत से कुल 76 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 43.50 की औसत से 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा था 14 साल की बच्ची से रेप का आरोप, उसी को अपना आइडल मानते हैं DC के विपराज निगम