Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फिक्सिंग नहीं, बल्कि इस बड़ी वजह के चलते RR vs RCB मैच में अंपायर ने चेक किया Hetmyer का बल्ला, वीडियो वायरल

Not fixing, but due to this big reason the umpire checked Shimron Hetmyer's bat in the RR vs RCB match, video goes viral

Shimron Hetmyer: आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है और इस मैच में आरआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की है।

पहले बल्लेबाजी के दौरान जब शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) बल्लेबाजी करने आए, तो अंपायर ने उनका बल्ला चेक किया। हालांकि अंपायर ने उनका यह बल्ला मैच फिक्सिंग की वजह से नहीं बल्कि अन्य कारण से चेक किया। तो आइए उस कारण के बारे में जानते हैं।

अंपायर ने चेक किया Shimron Hetmyer का बल्ला

Shimron Hetmyer

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जारी मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी के 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) मैदान पर आए और जब वह मैदान पर आए तो अंपायर उनके बल्ले को चेक करते दिखाई दिए।

दरअसल, अंपायर ने उनका यह बल्ला इसकी मोटाई चेक करने के लिए चेक किया, क्योंकि आईसीसी के रूल के अनुसार कोई भी खिलाड़ी ज्यादा मोटा बल्ला यूज नहीं कर सकता।

सिर्फ 9 रन बना सके शिमरोन

बता दें कि इस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 8 गेंद का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 9 रन आए। उन्होंने इस बीच एक चौका जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा।

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 75 रन की पारी खेली है। तो अब देखना होगा कि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैसा प्रदर्शन करेगी।

कुछ ऐसा है बैट का रोल

बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बैट की मोटाई, चौड़ाई और लंबाई को लेकर कुछ नियम निर्धारित कर रखे हैं। अक्टूबर 2017 में अपडेट किए गए नियम के अनुसार बल्ले और गेंद को संतुलित रखने के उद्देश्य से बल्ले की अधिकतम चौड़ाई 108 मिमी (4.25 इंच), गहराई 67 मिमी (2.64 इंच) और किनारों को 40 मिमी (1.56 इंच) तक ही रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 17 साल का ये बल्लेबाज करेगा Ruturaj Gaikwad को रिप्लेस! Dhoni की तरह लगाता हेलिकॉप्टर सिक्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!