Not India but 2 Australian players may announce retirement after Sydney Test, won many memorable matches for Kangaroos

सिडनी टेस्ट (Sydney Test): टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गवाकर सीरीज खेल रही है और अभी ये सीरीज 4 मैचों के बाद 2–1 से ऑस्ट्रेलिया के हक में खड़ी हुई है। टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला मैच जीता था लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमबैक करते हुए आगे के सभी मैच जीत कर सीरीज में बढ़त बना की है।

लेकिन अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास देखा जाए तो इस सीरीज के बाद कई नए सितारे दुनिया को मिलते है और कई दिग्गजों के कैरियर पर पूर्ण विराम लग जाता है। इस बार भी वैसा ही होता हुआ दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी इस बॉर्डर गावस्कर के आखिरी मैच यानी सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।

ख्वाजा और लियोन ले सकते हैं संन्यास 

भारत के नहीं बल्कि सिडनी टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, कंगारुओं को जिताए कई यादगार मैच 1

मीडिया खबरों की मानें, तो ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन सिडनी में होने वाले आखिरी मैच के बाद संन्यास ले सकते है। दरअसल ये दोनों इस साल खराब फॉर्म से जूझ रहे है और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को एशेज खेलनी है, जिसको देखते हुए वो नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है जिसकी वजह से इन खिलाड़ियों को अब संन्यास लेना पड़ सकता है।

खराब प्रदर्शन है संन्यास की वजह 

इन दोनों का बॉर्डर गावस्कर सीरीज में प्रदर्शन तो और ही ज्यादा खराब रहा है। इसके साथ ही इनकी उम्र भी अब ज्यादा हो चुकी है, और फिटनेस भी अच्छी नहीं है जिसकी वजह से अब ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर इन दोनों खिलाड़ियों को आगे के लिए टीम में खेलते हुए नहीं देख रहे है, इसलिए इनको संन्यास लेना पड़ सकता है।

Sydney Test हो सकता हैं आखिरी मैच 

उस्मान ख्वाजा ने इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 20 की औसत से 141 रन बनाए है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा है। इसके अलावा वो कोई भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए है।

वहीं नाथन लियोन के लिहाज से ये सीरीज बहुत खराब गई है। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले है जिनकी 6 पारियों में 39 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से मात्र 8 विकेट लिए है। वो न तो विकेट लेने में सफल हो रहे है और न ही वो रनों की गति को कम करने में कामयाब हो पा रहे है जिसकी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास लेना पड़ सकता है।

Also Read:सिडनी टेस्ट में बदल रही टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, अब जायसवाल-रोहित नहीं बल्कि ये 2 बल्लेबाज करेंगे पारी की शुरूआत