Team India

भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोच के पद के लिए आवेदन मांगे थे और इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसी सम्भावना थी कि द्रविड़ के स्थान पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगले कोच बनने वाले हैं.

हालाँकि, BCCI के सचिव जय शाह ने गंभीर का पत्ता काट दिया है और उनके स्थान पर अपने बेस्ट फ्रेंड को कोच नियुक्त कर दिया है. इसका ऐलान भी शाह ने कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर का कटा पत्ता

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद भारत के हेड कोच के तौर पर गंभीर का नाम पक्का माना जा रहा था. यहाँ तक कि गौतम ने भी भारतीय टीम की कोचिंग करने के लिए कई बार दिलचस्पी दिखाई है और उनका कोच बनना लगभग तय था.

टीम इंडिया को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे का दौरा करना है और इससे पहले ही गौतम के अलावा किसी दूसरे को हेड कोच बना दिया गया है. जय शाह ने अपने सबसे करीबी को ये मौका दिया है और गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे.

वीवीएस लक्ष्मण बने भारतीय टीम के हेड कोच

बिग ब्रेकिंग: जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान, गंभीर को किया बाहर, अपने बेस्ट फ्रेंड को बनाया मुख्य कोच 1

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्षमण को भारतीय टीम (Team India) का हेड कोच नियुक्त किया गया है. बता दें कि लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे.

Advertisment
Advertisment

लक्ष्मण मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) के अध्यक्ष हैं और वे राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में भी टीम की कोचिंग करते हुए दिखाई देते थे और ऐसे में अब वो एक बार फिर से भारत के कोच की भूमिका निभाने वाले हैं.

जय शाह ने किया ऐलान

BCCI सचिव जय शाह ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि जिम्बाब्वे दौरे पर लक्ष्मण ही भारत के कोच होंगे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने श्रृंखला से नए कोच अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि हेड कोच के पद के लिए कुछ लोगों के इंटरव्यू भी हो चुके हैं और भारत का अगला मुख्य कोच कौन होगा इसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

जय शाह ने कहा है कि “कोच और चयनकर्ताओं की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी. क्रिकेट सलाहकार समिति ने इंटरव्यू लिया है और दो लोगों के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है, मुंबई पहुँचने के बाद उन्होंने जो भी फैसला लिया है, हम उसके अनुसार चलेंगे. वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे के दौरे पर जा रहे हैं और नए कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेंगे.”

यह भी पढ़ें: जय शाह ने बड़ा ऐलान कर फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे संन्यास से वापसी