Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गिल या पंत नहीं, टीम इंडिया का ये स्टार प्लेयर ODI में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को करेगा रिप्लेस

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है। टीम में नए खिलाड़ी खिलाड़ी शामिल हो रहे  हैं और सीनियर खिलाड़ी एक बाद एक या तो संन्यास ले रहे  हैं या तो उन्हें मैनेजमेंट द्वारा बाहर किया जा रहा है। 

अभी हाल में कुछ समय पहले विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था। टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था। अब कुछ रिपोर्ट्स  का कहना है कि जल्द ही भारत की वनडे टीम में भी बदलाव हो सकता है। कुछ सूत्रों  का कहना है कि एक दिवसीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है। गिल और पंत नहीं पीछे छोड़ ये खिलाड़ी अपनी प्रबव दावेदारी पेश कर रहा है। 

वनडे टीम में हो सकता है बड़ा फेर बदल

Rohit Sharma

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट संन्यास के बाद अब खबर आ रही है कि वह या तो जल्द ही वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं या तो उन्हें कप्तानी पद से हटा दिया जाएगा। हालांकि रोहित के वनडे से संन्यास पर बीसीसीआई और रोहित की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

लेकिन कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई बिना रोहित के किसी फैसले का इंतजार किए वनडे में नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। कप्तान परिवर्तन का यह फैसला बोर्ड आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड को ध्यान में रखकर ले सकती है। क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा 40 के हो जाएंगे। जिस कारण रोहित के फॉर्म के साथ ही उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में रहेगी। 

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल घोषित, सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे ये 16 खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर कर सकते हैं Rohit Sharma को रिप्लेस  

अब सवाल यह है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी पद से हटाया जाता है तो उनकी जगह वनडे टीम का नया कप्तान कौन होगा। अब इस राज से भी पर्दा उठता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई नए वनडे कप्तान के रूप में मध्य क्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को देख रही है।

अय्यर वनडे फॉर्मेट की कप्तानी की रेस में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है और खुद सबसे आगे चल रहे हैं। बीसीसीआई अय्यर को इसलिए भी वनडे का कप्तान बनाना चाहेगी क्योंकि वह पीछे कुछ समय से कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

सफल  कप्तान बनकर उभर रहे श्रेयस अय्यर 

दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न केवल अपने बल्ले बल्कि अपनी कप्तानी से भी धमाल मचा रहे हैं। अय्यर ने पिछले  कुछ दिनो में सबके दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है। वह ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में 3 अलग-अलग टीमों के लिए कप्तानी करते हुए उसे फाइनल तक पहुंचाया है।

इतना ही नहीं बल्कि अय्यर की कप्तानी में पिछले  साल केकेआर ने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती। साथ ही इस साल भी अय्यर ने अपनी कप्तानी में लंबे अरसे बाद पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा पिछले साल आईपीएल के बाद अय्यर ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी कप्तानी में मुंबई को ट्रॉफी जिताया। अय्यर की इस काबिलियत को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें वनडे का  कप्तान बना सकती है। 

यह भी पढ़ें: PBKS-RCB के 6 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ टीम में चयन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!