Virat Kohli

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उनकी जगह को भरना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है. हालाँकि, कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो कोहली की जगह लेने को तैयार हैं.

विराट ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए कई अहम परियां खेली हैं और परिस्थिति के हिसाब से वे बल्लेबाजी करते थे. ऐसे में जिस भी खिलाड़ी को टीम में चुना जाएगा, वो विराट की तरह ही पारी को सम्भाल सके. ऐसे में इसमें शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और रियान पराग भी इस विकल्प के लिए हो सकते हैं लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य को मौका दिया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ या फिर रियान पराग नहीं होंगे विराट कोहली का रिप्लेसमेंट

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ या फिर रियान पराग विराट कोहली के रिप्लेसमेंट नहीं होने वाले हैं. हालाँकि, ये खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और इन्होने लगातार अपने खेल से प्रभावित भी किया है. गिल ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि गायकवाड़ भी पारी की शुरुआत करते हैं.

अगर रियान पराग की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन नंबर 4 पर खेलते हुए किया था. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर  दूसरे खिलाड़ी को मौका देंगे.

साईं सुदर्शन होंगे विराट कोहली का रिप्लेसमेंट

गिल-ऋतुराज-पराग नहीं, बल्कि अगरकर ने नंबर-3 पोजीशन के लिए खोजा विराट का तगड़ा रिप्लेसमेंट, IPL में मचाता कोहराम 1

आईपीएल में गुजरात के लिए खेलने वाले साईं सुदर्शन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनकी तकनीक की दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी तारीफ भी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को खूब प्रभावित भी किया है. ऐसे में अगरकर उन्हें कोहली की जगह नंबर तीन पर मौका दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

सुदर्शन विराट की तरह ही पारी को संभालना जानते हैं और जरुरत पड़ने पर अंत में बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं. उन्होंने कई बार ऐसा करके भी दिखाया है. ऐसे में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भविष्य में भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर मौका मिल सकता है क्योंकि उन्होंने इसी नंबर पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.

IPL 2024 में साईं सुदर्शन का बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में गुजरात के लिए नंबर तीन पर खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने कुल 12 मैच खेलते हुए 47.91 की औसत और 141.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे. ऐसे में अगरकर इस खिलाड़ी को भविष्य में नंबर तीन पर मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप वाले 13 खिलाड़ी शामिल