गिल-यश दयाल नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी थे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के असली हकदार 1

यश दयाल (Yash Dayal): भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जो टीम में जगह पाने के हकदार नहीं थे.

इस कड़ी में दो खिलाड़ी शामिल हैं और इनके खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में जगह दी गई है लेकिन वे किसी भी कीमत पर स्कॉड में शामिल होने के हकदार नहीं थे. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को जगह दी गई है, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी में शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका

गिल-यश दयाल नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी थे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के असली हकदार 2

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम में गिल बिल्कुल भी जगह पाने के हकदार नहीं थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है. गिल ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और उनके स्थान पर इस टीम में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका मिलना चाहिए था.

गायकवाड़ को जब भी भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला है, उन्होंने शानदार खेल दिखाया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी है. गायकवाड़ ने अब तक 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2092 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक के साथ 10 अर्धशतक भी निकले हैं.

Yash Dayal की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका

इस टीम में युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को मौका दिया गया है लेकिन उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता था. वे टीम में जगह पाने के असली हकदार नहीं थे और उनके स्थान पर स्टार पेसर मुकेश कुमार को मौका मिलना चाहिए था. मुकेश ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Advertisment
Advertisment

अगर मुकेश के भारत के लिए प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो शानदार रहा है और उन्होंने अब तक खेले गए 3 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. इसके अलावा वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अब टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस सीरीज में वे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

मुकेश कुमार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी रिकाॉर्ड दयाल से बेहतर रहा है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने चुना दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज, बोले ‘मेरी जिंदगी बचाने की बात आई तो उसे भेजूंगा बल्लेबाजी करने…’