हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टीम इंडिया अभी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है। जिसमें टीम को पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार मिली है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
हार्दिक पांड्या अभी हाल ही में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेले थे। जिस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, भारतीय वनडे टीम की कप्तानी अब एक स्टार खिलाड़ी को मिल सकती है।
Hardik Pandya और गिल को हटाया जा सकता है
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ सालों से वनडे टीम के उपकप्तान थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था।
जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि, टीम इंडिया की उपकप्तानी अब गिल को ही सौंपी जा सकती है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि, बीसीसीआई ने अब हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल दोनों से ही उपकप्तानी छीनने का मन बनाया है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका लग सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
बता दें कि, टीम इंडिया की वनडे टीम की उपकप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि, अब बुमराह ही टीम की उपकप्तान बन सकते हैं। बुमराह को काफी अनुभव है और वह आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि, टीम इंडिया को अब अगली वनडे सीरीज इंग्लैंड के साथ फरवरी में खेलनी है। जिसके तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है। इस दौरान बुमराह को कप्तानी मिल सकती है।
रोहित शर्मा हैं कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते अब रोहित वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं। जबकि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी रोहित छोड़ सकते हैं।