Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं और बीसीसीआई ने उनकी जगह हर्षित राणा को 15 मेंबर स्क्वॉड का हिस्सा भी बना लिया है। मगर असल में हर्षित इस टीम में शामिल होने के असली हक़दार नहीं हैं। अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जगह टीम में मौका मिलना चाहिए थे।
इस गेंदबाज को मिलना चाहिए था टीम में मौका
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जगह टीम इंडिया में शामिल होने का जो खिलाड़ी असली हकदार था वह कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज हैं। मालूम हो कि सिराज भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार हैं और उन्होंने भारत के लिए काफी मैचों में कमाल की गेंदबाजी की है। सिराज ने 2023 में वर्ल्ड कप में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं हर्षित ने अब तक इंडिया के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं। इस वजह से उनकी जगह सिराज को मौका मिलना चाहिए था।
कुछ ऐसा है सिराज का वनडे रिकॉर्ड
30 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए 44 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में उन्होंने 71 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5.18 की इकोनॉमी और 27.8 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिया है। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 21 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने वनडे में 2 बार 4-4 विकेट और 1 बार 5 से अधिक विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है।
2023 वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे। वहीं एशिया कप 2023 में उन्होंने 4 पारियों में 10 विकेट लिए थे। हर्षित के वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जगह टीम इंडिया में शामिल होने के असली हक़दार सिराज ही थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।