Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Iyer-Jaiswal-Siraj नहीं इस खिलाड़ी का Asia Cup में चयन ना होने से भड़के Akash Chopra, बोले सबसे बड़ा अन्याय हुआ….

Not Iyer-Jaiswal-Siraj, Akash Chopra got angry due to this player not being selected in the Asia Cup, said that the biggest injustice has happened...

Asia Cup – हाल ही में 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हुई है।  जिसके बाद क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है। क्यूंकि, फैंस और विशेषज्ञ दोनों ही चयन को लेकर चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर बहस चल रही है कि जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था उन्हें 2025 एशिया कप (Asia Cup) में जगह क्यों नहीं दी गयी है।

इसी बहस में एक खिलाड़ी का नाम लेकर आकाश चोपड़ा भी कूद पड़े है।  तो कौन है वो खिलाड़ी जिसकी अकास इतनी पैरवी कर रहे है, आइये जानते हैं। 

शशांक का चयन नहीं होने पर आकाश चोपड़ा भड़के

Iyer-Jaiswal-Siraj नहीं इस खिलाड़ी का Asia Cup में चयन ना होने से भड़के Akash Chopra, बोले सबसे बड़ा अन्याय हुआ.... 1दरअसल, 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने इस विषय पर अपनी राय दी और कहा कि टीम इंडिया (Team India) में शशांक सिंह का चयन न होना सबसे बड़ा अन्याय है। बता दे चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शशांक सिंह ने लगातार अपने खेल से साबित किया है कि वह दबाव वाले हालात में टीम के लिए मैच बदल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में पहले से मौजूद फिनिशरों के कारण शशांक सिंह को स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई।

Also Read – सुरेश रैना ने बताया, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अभी क्यों नहीं लेना चाहिए संन्यास

चोपड़ा ने वीडियो में बताया, “रिंकू सिंह इस समय फिनिशर के रूप में बाहर बैठेंगे, और शिवम दुबे को अगर मौका मिलता है तो नंबर सात पर बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा पहले से मौजूद हैं, तो शशांक सिंह के लिए जगह कहां है?” उन्होंने यह भी कहा कि 2025 एशिया कप (Asia Cup) के बाद  T20 वर्ल्ड कप 2026 तक भी इस खिलाड़ी के लिए चयन मुश्किल होगा, भले ही उसके पास स्किल और अनुभव दोनों हों।

आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

इसके अलावा 2025 एशिया कप (Asia Cup) से पहले शशांक सिंह ने आईपीएल (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शानदार प्रदर्शन किया। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने 341 रन बनाए और 153 के स्ट्राइक रेट से PBKS के दूसरे सबसे बड़े रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। खासतौर पर फाइनल में आरसीबी (RCB) के खिलाफ 30 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

हालांकि, शशांक सिंह की पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई और PBKS को केवल 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लिहाज़ा, इसी प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) में इस खिलाड़ी के चयन की उम्मीद थी। आईपीएल (IPL) 2025 में उन्हें 5.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर रिटेन किया गया था, जो उनके महत्व और क्षमता को दर्शाता है।

एशिया कप 2025 और टीम की रणनीति

हालांकि 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे फिनिशर पहले से मौजूद हैं। शायद इस वजह से शशांक सिंह के लिए जगह नहीं बनी। साथ ही विशेषज्ञ और विश्लेषक मानते हैं कि शशांक सिंह का चयन न होना टीम की फिनिशिंग क्षमता को कमजोर कर सकता है।

इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम के लिए मैच विजेता मानसिकता वाले खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करना चाहिए। और तो और उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सबसे बड़ा अन्याय है कि शशांक सिंह को मौका नहीं मिला, क्योंकि उसके आईपीएल (IPL) और घरेलू प्रदर्शन ने साबित किया है कि वह टीम के लिए अहम योगदान दे सकता है।

Also Read – टीम में नियमित मौके ना मिलने से गुस्से में आया केरल का स्टार क्रिकेटर, अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान


FAQs

शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में कितना रन बनाया?
शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में 341 रन बनाए और PBKS के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
एशिया कप 2025 में शशांक सिंह का चयन क्यों नहीं हुआ?
टीम में पहले से हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे फिनिशर मौजूद होने के कारण शशांक सिंह के लिए कोई खाली जगह नहीं थी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!