Varun Chakravarthy

Varun Chakravarthy: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट से मात दी। इस मैच में बल्लेबाजों के साथ ही साथ गेंदबाज भी हीरो रहे।

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, उनके अनफिट होने के कारण मैनेजमेंट ने भारतीय स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को जोड़ा है। जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में भी एंट्री मिल सकती है। लेकिन टीम में एक और खिलाड़ी है जिस वरुण के साथ ही इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में एंट्री मिल सकती है।

Varun Chakravarthy को मिली इंग्लैंड सीरीज में एंट्री

Varun Chakravarthy

बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज सेे पहल टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को सीरीज के लिए जोड़ा गया था। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों में इंग्लिश टीम के 14 विकेट चटकाए हैं। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने वरुण को टीम में जगह दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में एंट्री मिल सकती है।

बुमराह के फिटनेस पर अभी है संशय

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है। बता दें बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से चोटिल चल रहे हैं। जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले से बाहर हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने पर मुश्किल है। जिस कारण मैनेजमेंट पहले से ही बुमराह का रिप्लेसमेंट खोज रहे हैं।

हार्दिक कर सकते हैं बुमराह को रिप्लेस

कल नागपुर में खेल गए इंग्लैडं के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के 2 खिलाड़ियों यशस्वी जायवाल और हर्षित राणा को डेब्यू मिला है। हर्षित ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाल मचाते हुए 3 विकेट लिए हैं।

हर्षित के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री मिल सकती है। हर्षित ने अपने डेब्यू मैच में ही बेन डेकेट, हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टन का विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: गिल-अय्यर-बुमराह सभी का कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी बन रहा भारत के ODI का नया कप्तान