Not KL-Kohli, but the second Sehwag of Test will open against New Zealand, Gill can partner in place of Rohit

India Vs New Zealand: इंडियन क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जोकि रविवार 2 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में भारतीय टीम की ओर से ओपन करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई अन्य खिलाड़ी संभाल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर न्यूज़ीलैंड मैच में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा की जगह कौन ओपन कर सकता है।

न्यूज़ीलैंड मैच से बाहर हो सकते हैं रोहित

rishabh pant

बता दें कि टीम इंडिया ने इस चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले दो मैचों को जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रहे मैच का कुछ ख़ास महत्व नहीं है। साथ ही इस समय रोहित शर्मा चोटिल चल रहे हैं और इस वजह से उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ऋषभ पंत संभाल सकते हैं।

मालूम हो कि पंत ने अब तक कई मैचों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। वह अक्सर पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलते दिखाई देते हैं। ऐसे में वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं।

गिल और पंत कर सकते हैं ओपन

दरअसल, रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और इस इंजरी के चलते वह न्यूज़ीलैंड मैच में आराम करते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में इस दौरान ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ऋषभ पंत संभाल सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर बाकि के लगभग सभी खिलाड़ी अपने ही पोज़िशन पर खेलते नजर आ सकते हैं।

भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो उसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत की ओपनिंग जोड़ी के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें:  गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), केएल राहुल, अर्शदीप, सुंदर…रोहित-कोहली के बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 फिक्स!