टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज (KL Rahul) को आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के द्वारा अपने साथ जोड़ा गया था। जब दिल्ली ने इन्हें अपने साथ जोड़ा था तो उस वक्त यह खबर आई थी कि, अब टीम की कमान इन्हीं के मजबूत हाथों में जाएगी। मगर हालिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, आईपीएल 2025 के लिए राहुल को टीम की कमान नहीं सौंपी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। राहुल के समर्थक इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
KL Rahul को नहीं बनाया जाएगा टीम का कप्तान
आईपीएल 2025 की नीलामी में जब केएल राहुल (KL Rahul) को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जोड़ा गया तो इन्हें कप्तान के दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। मगर अब खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टीम का कप्तान नहीं नियुक्त नहीं किया जाएगा और इनके जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। दिल्ली की मैनेजमेंट यह चाहती है कि, केएल राहुल बिना किसी दवाब के मैदान में खेलते हुए दिखाई दें ताकि टीम के लिए ये अपनी बल्लेबाजी से योगदान कर सकें।
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
दिल्ली की मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान नहीं नियुक्त किया जाएगा और इनकी जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा अक्षर पटेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अक्षर पटेल को हाल ही में भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है और इसी वजह से यह खबरें आई हैं कि, दिल्ली भी नेतृत्व की जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपेगी।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियार बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए कुल 150 मैचों की 113 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 130.87 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 148 पारियों में 7.27 की इकॉनमी रेट से 123 विकेट अपने नाम किए हैं।