कोहली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब महज कुछ दिनों का ही समय बचा हुआ है। जिसके चलते इस आईसीसी टूर्नामेंट की चर्चा अब बहुत तेज हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
जबकि आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार शुभमन गिल को उपकप्तान जी जिम्मेदारी मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी मौका दिया गया है। लेकिन कोहली (Kohli) नहीं बल्कि 3 ऐसे खिलाड़ी हैं। जो की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान ले सकते हैं और फिर कभी खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
Kohli आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे। जबकि कोहली की फिटनेस को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, कोहली अभी आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे।
क्योंकि, कोहली के कोच ने बयान दिया था कि, विराट वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। वहीं, विराट कोहली भी अभी संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, कोहली अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी खेलते हुए नजर आएंगे।
ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्क्वाड में 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं। जिन्हें टीम में मौका दिया गया है और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये 3 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा तीन ऐसे खिलाड़ी हैं।
जो की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म और उम्र को देखते हुए अब ऐसा माना जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित, जडेजा और शमी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।