टीम इंडिया (Team India): विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी है. जिसकी वजह से उनको हर कोई अपनी ब्रांड के साथ जोड़ना चाहता है और वो काफी सारे सामानों के ब्रांड अम्बेस्डर भी है. उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से कंपनी अपने साथ जोड़ना चाहती है.
उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है और वो अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल की वजह से जाने जाते है. वो जो भी सामान यूज़ करते है वो बहुत महंगा होता है. उनकी घड़ियों की कीमत भी करोड़ों में होती है लेकिन ये दोनों टीम इंडिया (Team India) में सबसे महंगी घड़ी नहीं पहनते है बल्कि टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा महंगी घड़ियाँ पहनता है.
Team India में हार्दिक पहनते है सबसे महंगी घड़ी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के आलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या है. हार्दिक पांड्या अपने ऑन द फील्ड के साथ साथ ऑफ द फील्ड चीजों के लिए जाने जाते है. उनको महंगी घड़ियों का शौक है और वो टीम इंडिया में सबसे महंगी घड़ियाँ पहनते है. वो घड़ियों के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते है.
5 करोड़ की घडी पहनते है हार्दिक पांड्या
हार्दिक की सबसे पसंदीदा घडी Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 है. इसकी कीमत लगभग 5 करोड़ है. हार्दिक इस घड़ी के साथ फोटोशूट भी करा चुके है. वो अक्सर इसी घडी को पहनते है. हार्दिक पांड्या के पास Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph घड़ी भी है और इस घड़ी की कीमत लगभग 1 करोड़ है.
हार्दिक पांड्या को घड़ी का इतना शौक है कि जब उनका टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ था तब ही उन्होंने अपने सेलेक्शन के बाद 38 लाख की घड़ी खरीदी थी. आज भी वो कभी कभार इस घड़ी को पहनते है और उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो हार्दिक की सबसे महंगी घडी की कीमत लगभग 10 करोड़ से ज्यादा है.
हार्दिक ने घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे है. हार्दिक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी लिया था जिसमें उनकी टीम को मुंबई के खिलाफ सेमीफइनल में हारकर बहार हो गयी थी. हालाँकि हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 पारियों में 193 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाये थे. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 6 विकेट लिए थे.