Trent Boult: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के वो दो खिलाड़ी हैं, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है और दोनों के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। आज के समय अगर कोई भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा सफल और चर्चित है, तो वह कोहली और रोहित ही हैं।
लेकिन न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का कुछ अलग ही मानना है और वह किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ किसे अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।
Trent Boult ने बताया इस खिलाड़ी को अपना पसंदीदा
दरअसल, ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इन दिनों भारत में हैं और वह साल 2008 की आईपीएल विनर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल रहे हैं। इस सीजन अब तक उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है और इसी कड़ी में जब उनके साथी जोस बटलर (Jos Buttler) ने उनसे पूछा की उनका पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज कौन है, तो उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) का नाम लिया। इसे सुन कई फैंस काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं।
इस वजह से फैंस को हो रही है हैरानी
बता दें कि केएल राहुल का प्रदर्शन काफी समय विराट कोहली और रोहित शर्मा से खराब ही रहता है। इस वजह से जब ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने उनका नाम लिया तो फैंस का हैरान होना लाजमी है। साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उन्होंने काफी स्लो बल्लेबाजी की थी। हालांकि कई मौकों पर उन्होंने काफी बेहतर बल्लेबाजी की है और इस समय वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने बल्ले का दम दिखाते नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 38.33 की औसत और 136.09 की स्ट्राइक रेट से 460 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 82 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। हालांकि सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि बीते वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 10 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 452 रन बनाए थे। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) द्वारा उन्हें पसंद किए जाने में कोई गलत बात नहीं है।