इस समय भारतीय क्रिकेट में अगर कोई नाम सबसे बड़ा है तो वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का है। यह तीनों खिलाड़ियों तमाम भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ियों में भी शुमार हैं। लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इनमें से किसी के पास भी दुनिया की सबसे महंगी बाइक मौजूद नहीं है।
हालांकि एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है, जिसके पास एक ऐसी बाइक मौजूद है, जिसकी कीमत में आप आसानी से 10-12 कार खरीद सकते हैं। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके पास दुनिया की सबसे महंगी बाइक मौजूद है।
इस खिलाड़ी के पास मौजूद है सबसे महंगी बाइक
दरअसल, जिस भारतीय खिलाड़ी के पास दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स में से एक बाइक मौजूद है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। मालूम हो कि एमएस धोनी के पास दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स में से एक कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 (Confederate Hellcat X132) मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 47 लाख रुपये है।
धोनी के पास मौजूद है 47 लाख रुपये की कीमत वाली बाइक
आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 पूरी दुनिया में केवल 150 लोगों के पास ही मौजूद है और उनमें से एक सबके चहेते एमएस धोनी हैं। कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 साउथ ईस्ट एशिया में सिर्फ धोनी के पास ही मौजूद है। यह बाइक 47 लाख रुपये की है और इसके इतने महंगे होने का कारण इसका यूनिक डिजाइन व फीचर है।
कुछ ऐसे हैं इस बाइक के फीचर्स
मालूम हो कि कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 में 2.2-लीटर (2163cc) S&S V-ट्विन इंजन है, जो कि 132 हॉर्सपावर और 203 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी टॉप स्पीड 320 kmph है, जोकि अक्सर ही किसी बाइक में देखने को मिलती है। कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 का लुक किसी भी अन्य बाइक की तुलना में बिल्कुल अलग है।