कोहली-रोहित या सचिन नहीं, बल्कि इस फ्लॉप बल्लेबाज के नाम है रणजी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड, ठोके थे 379 रन 1

रणजी ट्रॉफी: क्रिकेट में कोई भी रिकॉर्ड अगर बनता है, तो वो टूटता भी है और ऐसे कड़ी में कई बार कुछ ऐसे खिलाड़ी ये कारनामा कर दिखाते हैं, जिस पर शायद भरोसा कर पाना भी मुश्किल होता है. इसी कड़ी में अगर रणजी ट्रॉफी के इतिहास के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो ये ऐसे प्लेयर के नाम पर दर्ज है, जो इस समय फ्लॉप चल रहा है.

दरअसल, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज नहीं है. ये कारनामा एक ऐसे खिलाड़ी ने किया है, जो इस समय फ्लॉप चल रहा है.

इस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है रणजी का सबसे बड़ा स्कोर

अगर रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो ये किसी स्टार बल्लेबाज नहीं बल्कि एक फ्लॉप खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है. दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं.

पृथ्वी के नाम पर इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दज है. शॉ ने साल 2023 में 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 49 चौके और 4 छक्के निकले थे. इसी के साथ उन्होंने रणजी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा कर दिखाया था.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं शॉ

कोहली-रोहित या सचिन नहीं, बल्कि इस फ्लॉप बल्लेबाज के नाम है रणजी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड, ठोके थे 379 रन 2

अगर शॉ की बात करें तो वे इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एक समय पर उन्हें भारत का अगला वीरेंद्र सहवाग माना जाता था लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इसी वजह से टीम से बाहर होना पड़ा.

पृथ्वी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वे अपनी इस प्रतिभा के साथ अब तक न्याय नहीं कर सके हैं. वे टीम इंडिया में अपनी जगह को खो चुके हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालाँकि, पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में काफी सुधार आया है.

पृथ्वी शॉ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर पृथ्वी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने अब तक पाने करियर में कुल 52 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 49 की औसत से 4346 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली समेत 4 खिलाड़ियों को आराम, हार्दिक फिर कप्तान, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!