Posted inक्रिकेट न्यूज़

कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को केएल राहुल ने बताया अपना आईडल

Not Kohli-Sachin but this foreign player is KL Rahul's idol

(KL Rahul): केएल राहुल (KL Rahul) को भारत का सबसे ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी माना जाता था. जिसके चलते उन्हें अभी तक उनके डेब्यू से सभी कप्तानों ने खूब बैक किया है. एक दशक होने को आया है लेकिन राहुल का प्रदर्शन अभी तक ऐसा नहीं है जितना उनके पास प्रतिभा थी. वो अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहे है.

राहुल के पास क्रिकेट के सभी शॉट्स है लेकिन वो दबाव में बहुत जल्दी आ जाते है जिसकी वजह से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है. किसी भी खिलाड़ी के क्रिकेटर बनने में उनके रोल मॉडल का बड़ा महत्व होता है. भारत में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर आ चुके है जिसकी वजह से यहाँ पर रोल मॉडल की कमी नहीं है लेकिन राहुल ने अपना रोल मॉडल इस खिलाड़ी को चुनकर सबको चौंका दिया है.

डिविलयर्स को चुना KL Rahul ने अपना रोल मॉडल

कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को केएल राहुल ने बताया अपना आईडल 1

आपको बता दें कि राहुल ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके रोल मॉडल भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को नहीं है बल्कि उनकी जगह पर उन्होंने मिस्टर 360 साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलयर्स को चुना था. डिविलयर्स ने अपने खेल से न सिर्फ अफ्रीका में बल्कि दुनिया के अन्य कोने में भी फैंस बनाया थे. डिविलयर्स जिस तरीके से शॉट्स खेलते थे उसमें गेंदबाज फील्ड सेट करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता था.

आरसीबी के लिए खेल चुके हैं राहुल और डिविलयर्स

राहुल और डिविलयर्स भी एक साथ एक ही टीम में खेल चुके है. दोनों ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेला था. साल 2016 में राहुल और डिविलयर्स ने एक टीम में खेलते हुए काफी अच्छा खेल दिखाया था, जिसके चलते आरसीबी की टीम फाइनल तक पहुंची थी. राहुल ने उस सीजन देविलियर्स से बहुत कुछ सीखा था. जिसके बाद राहुल ने भी अपने खेल में बदलाव किया था.

चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं राहुल

राहुल भी डिविलयर्स की तरह ग्राउंड के सभी कोने में खेलने लगे थे. राहुल के टैलेंट को देखते हुए उन्हें टॉप आर्डर से लेकर लोअर आर्डर तक कही भी खिलाया जाता है और वो उसमें अच्छा भी करते है. राहुल अभी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम का हिस्सा है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के तुरंत बाद भारत के नए ODI कप्तान घोषित! केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी के पास जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!