SRH: आज शाम मुंबई में MI vs SRH के बीच आईपीएल का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच पर फैंस की निगांहे टिकी हैं, क्योंकि दोनो ही टीमें अब जीत की पटरी पर वापसी कर चुकी हैं। जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अब इस मैच में बाजी मराती है।
फैंस की निगांहे अब इस बात पर टिकी हैं कि मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दोनो में कौन सी टीम 300 रन बनाएगी। लेकिन इन दोनों टीमो से पहले आईपीएल 2025 में एक ऐसी टीम मौजूद है जोकि यह कारनामा कर सकती है। इस टीम में नंबर- 1 से लेकर 7 तक विस्फोटक बल्लेबाज भरे हैं।
ये टीम IPL 2025 में बना सकती है 300 पार का स्कोर
दरअसल जब से IPL 2025 का आगाज हुआ है तक से फैंस ये उम्मीद लगाए बैठी है कि इस बार टीमें 300 का स्कोर करें। पिछले साल जिस आक्रामक अंदाज में हाईस्कोरिंग मैच होते थे। उसी अंदाज में इस सीजन भी देखने को मिले। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं।
लेकिन अब ऐसा हो सकता है क्योंकि पिछले साल अपने रनों का अंबार लगाने वाली टीम सनराइडर्स हैदराबाद (SRH) इस सीजन फॉर्म में आ चुकी है लेकिन इस सीजन SRH नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) सबसे पहले 300 रनों का आंकड़ा छूएगी।
नंबर 1 से 7 तक है बल्लेबाजों की भरमार
बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम इस सीजन काफी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में 3-4 नंबर तक नहीं बल्कि 7 नंबर तक बल्लेबाजो की भरमार है। टीम में ओपनिंग के लिए आक्रामक बल्लेबाज एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर बल्लेबाज हैं।
वहीं टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और अब्दुल समद टीम का हिस्सा हैं। इस बैटिंग लाइन अप के साथ टीम बहुत ही आसानी के साथ 300 का स्कोर छू सकती है।
IPL 2025 में LSG का प्रदर्शन
यह आईपीएल सीजन अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिला जुला रहा है। टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 4 मैच में जीत मिली है तो वहीं 3 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब टीम को अपना अगला मैच 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ सवाई मानसिंह स्टेडिम, जयपुर में खेलना है।
यह भी पढ़ें: संन्यास के 12 साल बाद मिला Sehwag जैसा खतरनाक ओपनर, हर दूसरी गेंद पर जड़ देता छक्का