Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. विराट कोहली इस समय जिस फॉर्म से गुजर रहे है. ऐसे में विराट कोहली के लिए लंबे समय तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर पाना नामुमकिन ही नजर आ रहा है.
इसी बीच हम आपको वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने के बाद इंडियन क्रिकेट में मौजूद उनके रिप्लेसमेंट के बारे में बात करेंगे जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर कोहली जैसी जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आ सकते है.
ये 3 भारतीय खिलाड़ी बन सकते है वनडे में कोहली के बेहतरीन रिप्लेसमेंट
तिलक वर्मा
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साल 2024 में खेले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में खबर आ रही है कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) एक समय के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते है तो उनकी जगह पर तिलक वर्मा विराट के बेहतरीन रिप्लेसमेंट बन सकते है. वैसे भी बीते कुछ समय से तिलक वर्मा ही टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 पर खेलते हुए नज़र आ रहे है.
रियान पराग
टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में अब तक महज 1 मुकाबला खेलने वाले रियान पराग को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी हाइली रेट करते है. ऐसे में अगर रियान पराग (Riyan Parag) को टीम इंडिया के लिए निरंतर खेलने का मौका मिलता है तो रियान नंबर 3 पर वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कोहली के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप 2023 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर के आंकड़े वनडे क्रिकेट में शानदार है. ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद नंबर 3 पर खेलने का मौका मिलता है तो श्रेयस एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.