ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test): टीम इंडिया फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और वहां पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. 5 मैच की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खडी है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन (Brisbane Test) में खेला जायेगा. जिसके लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों में लगी हुई है. एडिलेड में मिली दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जगह पर चर्चा होने लग गई है.
कई खिलाड़ी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहमद सिराज भी अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो सकते है. तो चलिए जानते हैं कि मोहम्मद सिराज की जगह पर टीम में किसे मौका दिया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज हो सकते हैं Brisbane Test से बाहर
मोहम्मद सिराज के बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया जा सकता है. लेकिन शमी को अभी एनसीए की तरफ से फिटनेस की क्लीरेंस नहीं मिली है जिसकी वजह से उनको अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में नहीं भेजा गया है.
शमी के अंतिम दो टेस्ट मैच तक टीम में जुड़ने की सम्भावना है. मोहम्मद सिराज की जगह पर टीम इंडिया में आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है.
आकाशदीप को Brisbane Test में मिल सकता है मौका
आकाशदीप ने भारत में हुए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनको टीम में मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब सिराज की ख़राब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है और आकाशीप को प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद सिराज की फॉर्म बीते कुछ समय में कुछ ख़ास नहीं है जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट उनको ड्राप करने का फैसला ले सकती है.
ख़राब रहा है सिराज का प्रदर्शन
वहीँ अगर मोहम्मद सिराज के इस साल का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने इस साल 11 मैच की 21 इनिंग में 26.92 की औसत और 45.0 के स्ट्राइक रेट से 28 विकेट लिए है. इस दौरान सिराज की इकॉनमी भी ज्यादा है और वो विकेट लेने में भी सफल नहीं हो रहे है.