Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को हाल ही में एंकल में इंजरी हो गई है. जिस कारण से यशस्वी जायसवाल इस समय रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू मुंबई के लिए विधर्ब के खिलाफ जारी सेमीफाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले पा रहे है. वहीं रिपोर्ट्स यह भी है कि अब अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो यशस्वी जायसवाल बतौर बैकअप भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वॉड से जुड़ नहीं पाएंगे.
जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) चैंपियंस ट्रॉफी छोड़ने के साथ- साथ आईपीएल 2025 के सीजन को अपनी छोड़ देते है तो राजस्थान रॉयल्स उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले दिग्गज बल्लेबाज को जायसवाल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने का फैसला कर सकती है.
यशस्वी जायसवाल को हुई एंकल इंजरी
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिन्हे हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला था. वो इस समय अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त है. यशस्वी जायसवाल को लेकर हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार यशस्वी जायसवाल को अब अपनी एंकल इंजरी से रिकवर होने के बाद रिहैब करने के लिए BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सेलन्स में जाना होगा.
ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ- साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ मुकाबले भी मिस करना पड़े.
जायसवाल के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल की हो सकती है एंट्री
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में एक समय पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आईपीएल 2025 ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. ऐसे में हाल के समय कर्नाटक से खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी कप्तानी में कर्नाटक को टूर्नामेंट में चैंपियन बनाया था.
ऐसे में माना जा सकता है कि अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पूरे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से बाहर होते है तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल की राजस्थान रॉयल्स के टीम स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है.
आईपीएल में शानदार है मयंक अग्रवाल के आंकड़े
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अब तक 127 मुकाबले खेले है. इन 127 मुकाबलो में मयंक अग्रवाल ने 22.74 की औसत और 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2661 रन बनाए है. मयंक अग्रवाल ने इस दौरान अपने आईपीएल करियर में 13 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़े: संजू-यशस्वी हुए IPL 2025 से बाहर, तो ये खिलाड़ी होगा राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान!