Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है लेकिन उनकी हालिया उपडेट के बाद बुमराह के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेना कठिन ही नजर आ रहा है.
ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए हाल के समय में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहने वाले 4 खिलाड़ी चोटिल हो गए है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि इन 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने से हेड कोच गौतम गंभीर को अपने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के रणनीति में काफी परिवर्तन करना पड़ा है.
बुमराह के साथ- साथ ये 4 खिलाड़ी भी है चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल
आकाश दीप
टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग लेने के बाद से बैक स्पाज्म की समस्या से ग्रस्त है. ऐसे में आकाश दीप के अनफिट होने से कोच गौतम गंभीर को बड़ा झटका लगा है. अगर ऐसा नहीं होता तो आकाश दीप चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते थे.
मयंक यादव
टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक केवल टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) भी बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद से चोटिल चल रहे है. मयंक यादव लंबे समय से क्रोनिक बैक इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में मयंक यादव के न होने के कारण ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को शामिल करना पड़ रहा है.
सरफ़राज़ खान
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से लौटने के बाद सरफ़राज़ खान को रिब इंजरी हो गई है. जिस कारण से सरफ़राज़ खान भी इस समय क्रिकेट फील्ड से दूर चल रहे है.
नितीश रेड्डी
दिग्गज ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) जिन्हे इंग्लैंड टी20 सीरीज के दौरान टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिला था. उन्हें भी उस टी20 सीरीज के दौरान साइड स्ट्रेन की इंजरी हो गई है. जिस कारण से नितीश रेड्डी भी इस समय चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के टीम स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है.
यह भी पढ़े: ईशान-पृथ्वी-करुण की वापसी, हार्दिक नए कप्तान, 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!