टीम इंडिया (Team India): भारतीय घरेलु क्रिकेट में अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। जिसमें अब केवल फाइनल मुकाबला खेला जाना बाकी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है। इस ट्रॉफी में अबतक हमें कई शानदार पल देखने को मिलें हैं।
लेकिन कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो की क्रिकेट खेल के लिहाज से बेहद ही खराब रहा। दरअसल, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नितीश राणा और आयुष बड़ोनी के बीच मैदान पर ही लड़ाई देखने को मिली। जिसके चलते आज हम आपको 4 ऐसी लड़ाई की बारे में बताएंगे। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठे थे।
Team India के खिलाड़ी आपस में ही लड़ चुकें हैं
जडेजा और रैना के बीच हुई थी झड़प
बता दें कि, नितीश राणा और आयुष बडोनी के लड़ाई को देख भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ियों की लड़ाई सभी फैंस को याद आ गई। दरअसल, हम बात कर रहें रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना की। साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक वनडे मुकाबले में सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा के बीच कैच को लेकर लड़ाई देखने को मिली थी। लेकिन बाकी के खिलाड़ियों ने मामला को शांत कराया और बात को खत्म किया।
हरभजन और रायडू के बीच हुई थी गर्मागर्मी
आईपीएल 2016 में हरभजन सिंह और अंबाती रायुडू मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। लेकिन पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हरभजन सिंह की गेंद पर अंबाती रायडू ने चौका नहीं बचा पाया। जिसपर हरभजन गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने रायुडू को कुछ कहा। जिसके बाद अंबाती को भी गुस्सा आ गया और वह भी गुस्से में हरभजन सिंह की तरफ बढ़ गए। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी।
कोहली और गंभीर आपस में भिड़ गए थे
आईपीएल 2013 में आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। कोहली और गंभीर की लड़ाई की चर्चा अभी भी चलती है। जबकि ठीक 10 साल बाद आईपीएल 2023 में एक बार फिर कोहली और गंभीर के बीच बहस देखने को मिली थी और यह मामला बेहद ही चर्चा में रहा था।
श्रीसंथ को हरभजन ने जड़ा था झापड़
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी और आईपीएल के पहले ही सीजन में हरभजन सिंह और श्रीसंथ के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली थी। आईपीएल 2008 में श्रीसंथ जीत के बाद जश्न मना रहे थे और उन्होंने हरभजन सिंह के सामने जश्न मनाया और उसके बाद हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच मैदान पर ही श्रीसंथ को एक जोरदार झापड़ मार दिया। जिसके बाद वह मामला बेहद ही गरम रहा था।