Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी को हो गई है और इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच होगा, बल्कि भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के करियर का आखिरी मैच हो सकता है।
यानी इसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि सिर्फ टीम में मौजूद नहीं बल्कि टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं।
Champions Trophy के बाद ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में शामिल जो खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं उनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। इसके अलावा टीम से बाहर चल रहे जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उनमें भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा और जयंत यादव का नाम शामिल है।
इस वजह से संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
बता दें कि इनमें से कई खिलाड़ी बढ़ती उम्र और कई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी टीम में मौका नहीं मिलने की वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और अपने नए करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को नहीं मिल रही है जगह
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद जो-जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उनमें से कई खिलाड़ियों को काफी समय से टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा और जयंत यादव जैसे खिलाड़ी काफी समय पहले टीम इंडिया की ओर से कोई इंटरनेशनल मैच खेलते दिखाई दिए थे।
भुवी को लास्ट टाइम साल 2022 में मौका मिला था। वहीं उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे साल 2023 के बाद से ही टीम से बाहर हैं। इशांत शर्मा को 2021, अमित मिश्रा को 2016 और जयंत यादव को 2022 में आखिरी मौका मिला था।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार खिलाड़ी मैच से हुआ बाहर