Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त हासिल करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अब टेस्ट टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे है.

रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन काफी साधारण रहता है तो BCCI आईपीएल (IPL) क्रिकेट में ऋषभ पंत की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले इस खतरनाक ओपनर को टीम इंडिया में मौका देने पर विचार कर सकती है.

रोहित शर्मा की टीम में जगह को लेकर लटकी तलवार

Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बीते 6 महीने बतौर बल्लेबाज और कप्तान कुछ खास नहीं रहे है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने न तो टीम को अपनी कप्तानी से कोई बड़ी जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई है न ही बतौर बल्लेबाज रोहित टीम के लिए कुछ कंट्रीब्यूट कर पा रहे है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी फ्लॉप होते है तो उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह खतरे में पड़ सकती है.

अर्शिन कुलकर्णी बन सकते है वनडे क्रिकेट में रोहित के रिप्लेसमेंट

महाराष्ट्र से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 19 वर्षीय ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने हाल ही में महाराष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंजाब के लिए 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में अगर आईपीएल 2025 का सीजन अर्शिन कुलकर्णी के लिए अच्छा रहता है तो सेलेक्टर्स उन्हें वनडे टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते है.

IPL में ऋषभ पंत की LSG से खेलेंगे अर्शिन कुलकर्णी

अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) की बात करें तो आईपीएल 2024 के सीजन में भी उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन पिछले सीजन उन्हें चंद ही मुकाबलो में खेलने का मौका मिला था लेकिन अब जब आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अर्शिन कुलकर्णी को एक बार फिर लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार अर्शिन कुलकर्णी को कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के लिए ओपनिंग करने का मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े: जब रोहित-विराट-बुमराह ने आखिरी बार खेली थी रणजी ट्रॉफी, जानिए कैसा था इन तीनों का प्रदर्शन?