Gautam Gambhir: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है तो बोर्ड टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का आदेश दे सकती है.
इसी बीच रिपोर्ट्स यह भी है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के एडिशन के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के इस दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए और टेस्ट खेलने का मौका नहीं देना चाहते है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर सिडनी टेस्ट मैच को इस दिग्गज खिलाड़ी का फेयरवेल मैच बना सकते है.
रविचंद्रन अश्विन नहीं रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए कह सकते है गंभीर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर रोहित शर्मा का बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भी अपना कमाल दिखा पाने में नाकाम रहता है तो गौतम गंभीर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को कह सकते है.
रोहित शर्मा के हाल ही के आंकड़े है बेहद साधारण
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में समाप्त हुई घरेलू सीजन में 5 टेस्ट मैच खेले थे. इन 5 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने महज 133 रनों बनाए है. जिस कारण से रोहित शर्मा की अब प्लेइंग 11 में जगह को लेकर भी तरह- तरह के सवाल उठ रहे है.
में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ख़राब प्रदर्शन करने पर टेस्ट फॉर्मेट की टीम (Team India) से बाहर करने का फैसला कर सकती है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार
टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को आज तक के अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना नहीं करना पड़ा है. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी करने के तरीके से भी बोर्ड में नाराजगी देखी जा रही है.