Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रवि बिश्नोई नहीं, वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत के स्क्वाड में शामिल होने के हक़दार थे ये 3 खिलाड़ी, गंभीर-अगरकर ने नहीं दिया चांस

रवि बिश्नोई नहीं, वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत के स्क्वाड में शामिल होने के हक़दार थे ये 3 खिलाड़ी, गंभीर-अगरकर ने नहीं दिया चांस 1

Washington Sundar’s Replacement: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारत (India) के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हो गया था, जिसके कारण वह वनडे सीरीज के शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए थे। इसके बाद, 21 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी सुंदर बाहर हो गए।

बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए ऑलराउंडर आयुष बदोनी को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना, जबकि टी20 सीरीज के लिए भारत (India) के स्क्वाड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया है। हालांकि, बिश्नोई को चुने जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि उनसे बेहतर कुछ विकल्प मौजूद थे।

भारत (India) के T20 स्क्वाड में सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में बिश्नोई को चुने जाने पर खड़े हुए सवाल

रवि बिश्नोई नहीं, वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर India के स्क्वाड में शामिल होने के हक़दार थे ये 3 खिलाड़ी, गंभीर-अगरकर ने नहीं दिया चांस

वाशिंगटन सुंदर को लेकर बीसीसीआई ने बताया कि 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय उनकी पसलियों के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द होने की शिकायत के बाद उन्होंने स्कैन कराया। इसके बाद उन्होंने एक विशेषज्ञ से व्यक्तिगत परामर्श लिया। उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या बताई गई है और कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है। आराम करने के बाद वे अपनी चोट के आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिपोर्ट करेंगे।

इसी वजह से यह ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टी20 सीरीज से बाहर हो गया है। मेन चयन समिति ने उनके स्थान पर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है। हालांकि, बिश्नोई सिर्फ एक गेंदबाज हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है। ऐसे में उन्हें चुने जाने पर जरूर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कुछ अन्य खिलाड़ी थे, जो बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में बिश्नोई की जगह भारत (India) के टी20 स्क्वाड में चुने जाने के हक़दार थे।

ये 3 खिलाड़ी भारत (India) के टी20 स्क्वाड के लिए बिश्नोई से थे बेहतर विकल्प

1. रियान पराग

इस लिस्ट में पहला नाम असम के रियान पराग का है, जो कुछ समय से इंजरी के कारण बाहर थे लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फिट होने के संकेत दिए थे। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रवि बिश्नोई के स्थान पर रियान को भारत (India) के स्क्वाड में चुना जा सकता था। रियान के पास बीच के ओवरों में बड़े हिट लगाने की काबिलियत है और वो जरूरत के अनुसार ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में उनका चयन बिश्नोई की जगह बेहतर साबित हो सकता था।

2. आयुष बदोनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष दो मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने वाशिंगटन सुंदर की जगह दिल्ली के ऑलराउंडर आयुष बदोनी को शामिल किया। ऐसे में उन्हें टी20 सीरीज के लिए भारत (India) के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता था। बदोनी के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है और वो ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उनके आने से भारत के स्पिन विभाग में विविधता आ जाती, साथ ही बल्लेबाजी भी मजबूत हो जाती।

3. शाहबाज अहमद

बंगाल के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भी वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में रवि बिश्नोई से बेहतर विकल्प हो सकते थे। शाहबाज को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भारत (India) के स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में उन्हें सुंदर के बाहर होने पर चुना जा सकता था, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म शानदार है और वो दोनों ही विभाग में योगदान दे सकते थे।

FAQs

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वाशिंगटन सुंदर किस इंजरी के कारण बाहर हुए हैं?
साइड स्ट्रेन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज कब से खेली जानी है?
21 जनवरी

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer vs Tilak Varma! टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का असली बीस्ट कौन, जानें दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!