Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB-दिल्ली या पंजाब नहीं बल्कि ये हैं IPL हिस्ट्री की सबसे फिसड्डी टीम, सिर्फ अपने 26% मुकाबले ही जीती

RCB-दिल्ली या पंजाब नहीं बल्कि ये हैं IPL हिस्ट्री की सबसे फिसड्डी टीम, सिर्फ अपने 26% मुकाबले ही जीती 1

IPL के 18वें सीजन में कुछ टीमों का प्रदर्शन बहुत शानदार है। वहीं कुछ टीमें उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। 5 बार की चैंपियन प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। हालांकि IPL में कई ऐसी टीमें हुई है जिन्हें फिसड्डी टीम का टैग दिया जाता रहा है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का नाम सबसे ऊपर रहा है। लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।

IPL हिस्ट्री की सबसे फिसड्डी टीम

RCB-दिल्ली या पंजाब नहीं बल्कि ये हैं IPL हिस्ट्री की सबसे फिसड्डी टीम, सिर्फ अपने 26% मुकाबले ही जीती 2

अगर IPL इतिहास में सबसे कम जीत प्रतिशत वाली टीम की बात करें, तो वह पुणे वारियर्स है। पुणे वारियर्स ने IPL में कुल 46 मैच खेले, जिनमें से सिर्फ 12 में जीत हासिल की। उनका जीत प्रतिशत 26.08% रहा। हालांकि, यह टीम अब मौजूद नहीं है। अगर वर्तमान में खेल रही टीमों की बात करें, तो सबसे कम जीत प्रतिशत पंजाब किंग्स का है। पंजाब किंग्स ने 255 मैच खेले हैं और उनमें से केवल 114 मैच जीते हैं, जिसका जीत प्रतिशत लगभग 44.70% है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स है जिसका जीत प्रतिशत भी लगभग 44.82% है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)ने 266 मैच खेले हैं, जिनमें से 128 में जीत हासिल की है, उनका जीत प्रतिशत 48.12% है, जो इन तीनों टीमों में सबसे बेहतर है।

इस टीम ने जीते सबसे ज्यादा मुकाबले

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है। रविवार, 27 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपनी जीत के साथ, मुंबई इंडियंस IPL इतिहास में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने 271 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) है, जिसने 248 मैचों में 140 जीत दर्ज की हैं।

IPL हिस्ट्री में अब तक किस टीम ने खेले सबसे कम मुकाबले

आईपीएल इतिहास में सबसे कम मुकाबले खेलने वाली टीमें वे हैं जो अपेक्षाकृत नए हैं या जो लीग का हिस्सा नहीं रहीं। यहाँ टीमें और उनके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या दी गई है:

कोच्चि टस्कर्स केरला: इस टीम ने केवल 14 मुकाबले खेले, क्योंकि यह केवल 2011 सीज़न का हिस्सा थी।
गुजरात लायंस: इस टीम ने 30 मुकाबले खेले। यह 2016 और 2017 सीज़न में खेली थी।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: इस टीम ने भी 30 मुकाबले खेले और यह 2016 और 2017 सीज़न में खेली थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स: इस टीम ने 47 मुकाबले खेले हैं, क्योंकि यह 2022 में लीग में शामिल हुई।
गुजरात टाइटन्स: इस टीम ने 48 मुकाबले खेले हैं, और यह भी 2022 में लीग में शामिल हुई।
पुणे वॉरियर्स इंडिया: इस टीम ने 46 मुकाबले खेले थे और यह 2011 से 2013 तक लीग का हिस्सा थी।
डेक्कन चार्जर्स: इस टीम ने 75 मुकाबले खेले थे, जिसके बाद 2012 में इसका नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया।

यह भी पढ़े: वैभव सूर्यवंशी या आयुष महात्रे नहीं बल्कि ये युवा जीत रहा इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोक चूका 323 रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!