ऋषभ पंत नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था 27 करोड़ का हकदार, लेकिन मुंबई से लेकर RCB तक, सबने किया नजरअंदाज 1

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। लेकिन वास्तव में वह इतने रुपयों के हकदार नहीं हैं। उनकी जगह एक अन्य भारतीय खिलाड़ी को 27 करोड़ रुपये में खरीदा जाना चाहिए था।

लेकिन उस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियों ने भी नजरअंदाज कर दिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो 27 करोड़ रुपये का असली हकदार था।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी पर लगनी चाहिए थी 27 करोड़ रुपये की बोली

kl rahul ipl

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल हैं। मालूम हो कि केएल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। मगर उनकी असली कीमत 27 करोड़ रुपये के आसपास है। चूंकि उन्हें इंटरनेशनल से लेकर आईपीएल दोनों जगह बल्लेबाजी और कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है।

केएल राहुल के पास है अच्छा खासा अनुभव

बता दें कि केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई इंटरनेशनल मैचों में लीड किया है और उनकी अगुवाई में इंडियन टीम का विनिंग परसेंटेज 68.75 है, जोकि विराट कोहली से भी बेहतर हैं। वहीं इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने काफी कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दो आईपीएल सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया है। हालांकि सिर्फ कप्तानी में भी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी उनका कोई तोड़ नहीं है।

सबसे बेजोड़ बल्लेबाज हैं केएल राहुल

मालूम हो कि आईपीएल में केएल राहुल का बैटिंग एवरेज इस समय बाकि सभी अन्य बल्लेबाजों से बेहतर है। इस समय उनका औसत 45.46 है। उन्होंने लगातार 5 सीजन 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। इसके अलावा 11 सीजन में उन्होंने 6 बार 500 से अधिक का आंकड़ा पार किया है। राहुल ने 132 आईपीएल मैचों की 123 पारियों में 45.46 की औसत से 4683 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 37 अर्धशतक जड़ा है। राहुल ने बीते सीजन भी 520 रन बनाए थे। ऐसे में अब देखना होगा की इस सीजन वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गंभीर का चहेता होने के चलते कभी नहीं होता टीम से बाहर