Mayank Agarawal: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा इस बार बेहद खराब रहा। टीम का इस सीरीज में प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगभग सभी बल्लेबाज फेल साबित हुए। लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी था जिसने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। उसके बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया जा सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
चैंपयंस ट्रॉफी के लिए इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं मयंक
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि खबर आ रही कि इस टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज और BGT में भारत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल को उनका वनडे डेब्यू मिल सकता है। लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि मैनेजमेंट जायसवाल को रिप्लेस कर मयंक अग्रवाल को टीम में वापस बुला सकती है। सलामी बल्लेबाज मौजूदा समय में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
भारत के लिए BGT 2024-25 में बनाए सबसे ज्यादा रन
अगर यशस्वी जायवाल की ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन की बात की जाए तो जायसवाल भारत की ओर से रन बनाने वाले एक मात्र खिलाड़ी रहे। जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को बल्लेबाजी में अकेले ही थामे रखा।
यश्स्वी जायवाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस सीरीज में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए हैं। इस दौरान जायवाल के 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इसके बावजूद जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप किया जा सकता है।
मयंक का विजय हजारे में प्रदर्शन
अगर मयंक अग्रवाल की बात की जाए तो मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं जहां वह बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिसके आधार पर इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। बता दें मयंक ने इस विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक 8 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 123.80 की औसत से 619 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने अपने पैर पर खुद मारी कुल्हाड़ी, इस एक गलती के चलते हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर